जनपद आगरा के गांव नगला कहरी में बसंती देवी ( कोटेदार ) ने राशन वितरण में किया घोटाला
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश कुमार भारती ) 9161507983
आगरा (यशपाल गौतम ब्यूरो रिपोर्ट )
जनपद आगरा के गांव नगला कहरी में बसंती देवी ( कोटेदार ) ने राशन वितरण में किया घोटाला
जनपद आगरा ग्राम पंचायत अगबार गांव नगला कहरी के बसंती देवी पत्नी अमर प्रसाद डीलर ने बाटा राशन तो उसने किया राशन में घोटाला सरकार की तरफ से 1 यूनिट पर 5 किलो दिया जा रहा है तो जनता को दिया 4 किलो राशन मिल रहा है कई लोगों को बिना कार्ड वालों को पैसे से दिया जा रहा है जो कार्ड वाले हैं उन लोगों को कब दिया जा ये गया लोगों को कहना है कि राशन पूरा मिले लेकिन राशन डीलर मना किया है कि नही मिले गा राशन डीलर ने बताया है कि आपको 4 किलो मिलेगा 1 यूनिट पर लेना है तो लो मत ले जा ये ऐसा बोला है जनता से कई बार बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ राशन डीलर के पास गई लेकिन उसने सच नहीं बताया जनता की बात सुनकर यशपाल गौतम पहुंचे लेकिन राशन डीलर ने अपना इंटरव्यू नहीं दिया ओर सच नहीं बताया और बोला कि आप जाइए हम नहीं बताएंगे आपको आप है कौन हो ऐसा बोला है राशन डीलर को कोई खौफ नहीं है किसी का भी जनता मीडिया के पास पहुंची तो यशपाल गौतम राशन डीलर के पास गए तो उसने वीडियो के मना कर दिया हम आपको वीडियो नहीं बनाने देंगे लेकिन फिर भी यशपाल गौतम ने वीडियो थोड़ा बहुत बना लिया है ना वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का नियम।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |