भुड़वारा गांव में गैंगस्टर एक्ट की धारा में घर हुई कुर्क
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :गोला खीरी :मोहम्मद सईद। ब्लॉक बांकेगंज ग्राम पंचायत भुड़वारा गांव में गैंगस्टर एक्ट की धारा में घर कुकी हुई है जिस्म कहीं अन्यवी धाराएं इस युवक पर लगी हुई थी जिसका नाम मुमताज पुत्र महिबुल्ला निवासी है जिनके ऊपर सही धाराएं लगे थे 31 मार्च न्यायालय के आदेश पर आज घर कुर्की हुई है जितना भी सामान लिखकर सारा सामान अपने कब्जे में कर घर तो सेल कर चले गए एसडीएम गोला सी ओ गोला कोतवाल गोला मैं फोर्स के साथ घर पर लिखकर सील कर दीया है
मोहम्मद सईद
क्राइम रिपोर्टर
गोला खीरी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |