Agra News :आगरा में शासन प्रशासन के आलाधिकारी छीपीटोला स्थित शिव कंचन होटल पर भीम नगरी समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Agra News :आगरा में शासन प्रशासन के आलाधिकारी छीपीटोला स्थित शिव कंचन होटल पर भीम नगरी समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की

1 min read
😊 Please Share This News 😊

आगरा में शासन प्रशासन के आलाधिकारी छीपीटोला स्थित शिव कंचन होटल पर भीम नगरी समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की

सोमवार रात्रि 9 बजे शासन प्रशासन के आलाधिकारी छीपीटोला स्थित शिव कंचन होटल पर भीम नगरी समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की। एसपी व एडिशनल एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ शोभा यात्रा कहां से कितने बजे निकालने की जानकारी ली। शिव कंचन होटल से निकालने बाली शोभा यात्रा बिजलीघर, मामा भांजा की घटिया, मदीना चौराह, रावतपाड़ा, पीपल मंडी, काला महल, गुदड़ी मंसूर खां, धूलिया गंज, बसंत सिनेमा चौराहा, नूरीदरबाजा, घटिया चौराह, फुलट्टी, फब्बारा, हींग की मंडी, सदर भट्टी, कलेक्ट्रेट, औलिया रोड, छीपीटोला, काजीपाडा आदि क्षेत्रों का गाड़ियों से करीब पंद्रह किलो मीटर का दौरा किया गया।धर्मेंद्र सोनी ने टोरेंट के अधिकारीयों से बिजलीघर चौराह पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़े होने की जानकारी टोरेंट की टीम को दी। टोरेंट ने जल्दी ही लाइट और लटके तारों को ठीक कराने को कहा है।केन्द्रीय कमेठी करतार सिंह भारतीय, धर्मेंद्र सोनी, गजेंद्र पिप्पल, सुरेंद्र सक्सेरिया, मीडिया प्रभारी अशीष प्रिंस, राजू पंडित, राज नारायण, मौजूद रहे।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )आगरा : ( प्रिंस कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 6 अप्रैल 2022- बुधवार ।

सोमवार रात्रि 9 बजे शासन प्रशासन के आलाधिकारी छीपीटोला स्थित शिव कंचन होटल पर भीम नगरी समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की। एसपी व एडिशनल एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ शोभा यात्रा कहां से कितने बजे निकालने की जानकारी ली। शिव कंचन होटल से निकालने बाली शोभा यात्रा बिजलीघर, मामा भांजा की घटिया, मदीना चौराह, रावतपाड़ा, पीपल मंडी, काला महल, गुदड़ी मंसूर खां, धूलिया गंज, बसंत सिनेमा चौराहा, नूरीदरबाजा, घटिया चौराह, फुलट्टी, फब्बारा, हींग की मंडी, सदर भट्टी, कलेक्ट्रेट, औलिया रोड, छीपीटोला, काजीपाडा आदि क्षेत्रों का गाड़ियों से करीब पंद्रह किलो मीटर का दौरा किया गया।धर्मेंद्र सोनी ने टोरेंट के अधिकारीयों से बिजलीघर चौराह पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़े होने की जानकारी टोरेंट की टीम को दी। टोरेंट ने जल्दी ही लाइट और लटके तारों को ठीक कराने को कहा है।केन्द्रीय कमेठी करतार सिंह भारतीय, धर्मेंद्र सोनी, गजेंद्र पिप्पल, सुरेंद्र सक्सेरिया, मीडिया प्रभारी अशीष प्रिंस, राजू पंडित, राज नारायण, मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!