अयोध्या मिशन पासी समाज एकता संगठन द्वारा आयोजित महाराजा बिजली पासी का राज्यारोहण दिवस समारोह – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या मिशन पासी समाज एकता संगठन द्वारा आयोजित महाराजा बिजली पासी का राज्यारोहण दिवस समारोह

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अयोध्या मिशन पासी समाज एकता संगठन द्वारा आयोजित महाराजा बिजली पासी का राज्यारोहण दिवस समारोह

मिशन पासी समाज एकता संगठन द्वारा आयोजित महाराजा बिजली पासी का राज्यारोहण दिवस समारोह अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक अरविंद कुमार व सेवानिवृत्त अध्यापक धमसादीन तथा मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ मिल्कीपुर -अयोध्या सिद्धपीठ मां कामाख्या भवानी मंदिर के निकट पंचशील डेरी सुनबा परिसर में अरविंद कुमार व धमसादीन सेवानिवृत्त अध्यापक की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की गरिमामय उपस्थिति में महाराजा बिजली पासी राज्यारोहण दिवस समारोह पूर्वक किया गया राज्यारोहण समारोह दिवस में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )अयोध्या : ( गोपीनाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 7 अप्रैल 2022- गुरुवार ।

राज्यारोहण समारोह को संबोधित करते हुए बोले मुख्य अतिथि संगठन को और सक्रिय होना चाहिए और विस्तृत रूप देना चाहिए कि यहां जो आवे वह याद करें कि महाराजा बिजली पासी की मूर्ति लगी है हमें यहां पर भी पुस्तकालय लाइब्रेरी की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे हमारी बहिनें माताएं बेटे उनकी वीर गाथा को पढ़ सके और आगे जानकारी प्राप्त करें राजा महाराजा बिजली पासी हमारे अमूल्य रत्न हैं जोकि हम सभी को इनका सम्मान करना चाहिए इनके साथ साथ अवन्ती बाई झलकारी बाई उदा देवी आदि वीरांगनाओं का अनुसरण करके इन्हीं के पद चिन्हों पर हमारी बहिन बेटियों को भी चलना चाहिए और इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। सेवानिवृत्त अध्यापक अरविंद कुमार शास्त्री ने कहा झांसी की लड़ाई में झलकारी बाई जो कोरी बिरादरी की थी वह बहुत ही वीर थी उनका भी आने वाले समय में प्रतिमा लगाया जाएगा उन्होंने सातन पासी छीता पासी माहे पासी सुहेलदेव पासी डलदेव पासी लाखन पासी के राजाओं का इतिहास दाउद गुप्ता के लिखने से हमें प्राप्त हुआ है इसलिए हम दाऊद गुप्ता के आजीवन ऋणी है दाऊद गुप्ता यदि इतिहास के बारे में ना लिखे होते तो हम लोगों को अपने पूर्वजों के विषय में जानकारी ही ना होती ।समारोह को बिड़हार की ग्राम प्रधान सुमन रावत ने भी संबोधित किया और कहां कि शिक्षा से ही सब कुछ संभव है इसलिए हमें अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाए जाने की आवश्यकता है आप सभी अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर महान बनाये। अध्यापक जी.एन. रावत ने कहा हमें पासी समाज पर गर्व हैं शिक्षा से हमें सब कुछ प्राप्त हो सकता है शिक्षा से ही प्रोफेसर डॉक्टर इंजीनियर मास्टर वकील सब बनते हैं ,बृजलाल पासी सेवानिवृत्त अध्यापक आईटीआई ने कहा हमें अपने इतिहास को जानना होगा और अमर शहीदों की पद चिन्हों पर चलना होगा नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमारे इतिहास को ही भूल जाएगी सेवानिवृत्त अध्यापक धमसादीन ने सविस्तार महाराजा बिजली पासी के विषय में बताया , सेवानिवृत्त अध्यापक रामधनी ने कहा महाराजा बिजली पासी के 12 किले थे, पुराने इतिहास के विषय में हमें किताबों का ही सहारा है किताबें सच्ची मित्र हैं रामेश्वर आजाद एण्ड पार्टी द्वारा पासी समाज के राजाओं के विषय में आल्हा के माध्यम से हकीकत बयां करके खूब वाहवाही बटोरी।समारोह को सुरेश चंद्र रावत,जगजीवन प्रसाद रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रोमी रावत, डॉ गंगा प्रसाद मौर्या ,एमआर शास्त्री, सी एच आई श्रीपाल , प्रधान सियाराम रावत ,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव , मास्टर राम नाथ ,प्रहलाद रावत, बाबा राम लखन , राजकुमार मास्टर ने भी समारोह को संबोधित किया। राज्यरोहण समारोह में पूर्व प्रधान माताफेर रावत, रामदीन रावत, डॉ रामप्रकाश यादव ,जगन्नाथ यादव, डॉ राम गनेश मौर्य, रामसमुझ ,बिंद्रा कोरी ,आरती मौर्या, वीरू रावत ,भोला रावत, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, भागीरथ रावत ,लल्लन कोरी, अजय कोरी ,राकेश कुमार रावत, वह तमाम ग्राम प्रधान बीडीसी व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति भारी संख्या में मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!