बिहार विधान परिषद सदस्य बने डॉ0 तरुण कुमार चौधरी समस्तीपुर में एन डी ए की गठबन्धन की जीत। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बिहार विधान परिषद सदस्य बने डॉ0 तरुण कुमार चौधरी समस्तीपुर में एन डी ए की गठबन्धन की जीत।

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

समस्तीपुर : जकी अहमद : (ब्यूरो रिपोर्ट )


बिहार विधान परिषद सदस्य बने डॉ0 तरुण कुमार चौधरी समस्तीपुर में एन डी ए की गठबन्धन की जीत।

बिहार विधान परिषद सदस्य चुनाव में डॉ0 तरुण कुमार ने मारी बाजी। एकतरफा मुकाबले में उन्होंने राजद प्रत्याशी रोमा भारती को 1521 मतो से पराजित कर दिया। तरुण कुमार की यह पहली जीत है। वह पहली बार एमएलसी बनेंगे। इससे पहले उनके पिता हरि नारायण चौधरी बीजेपी से समस्तीपुर से एमएलसी थे। पिता के निधन के बाद तरूण को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। इससे पहले वह कांग्रेस के सक्रिय नेता थे। लेकिन एमएलसी चुनाव को देखते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना एमएलसी उम्मीदवार बनाया। डॉ0 तरूण कुमार को 3338 वोट मिले हैं वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रोमा भारती को 1817 मत मिले हैं। इसी तरह कांग्रेस उम्मीदवार अविनाश कुमार को 82, विकास शील इंसान पार्टी के उम्मीदवार आदर्श कुमार को 43 मत मिले। इसी तरह निर्दलीय उम्मीदवार केशव कुमार सिंह को मात्र 6 मत प्राप्त हुए, जितेंद्र चौधरी को मात्र 8 मत मिले, देव नारायण सिंह को 41 तथा पवन कुमार पासवान को मात्र 11 प्राप्त हुए। मतगणना में कुल 166 मत रद्द पाये गये। बतादें की रोमा भारती एवं तरुण कुमार को छोड़कर बाकी छ: उम्मीदवारों ने अपना जमानत भी नहीं बचा सके। इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तरुण कुमार ने राजद के उम्मीदवार रोमा भारती को 1521 मतो से पराजित कर दिया। ज्ञात हो कि गत 4 अप्रैल को हुए मतदान में 98 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसकी गिनती गुरुवार को समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर में सम्पन्न हुई। मतगणना केंद्र के बाहर राजग गठबंधन के कार्यकताओं ने आतिशबाजी एवं अबीर, गुलाल लगाकर जस्न मनाना शुरू कर दिया। इधर डॉ तरुण कुमार चौधरी को बिहार विधान परिषद सदस्य बनने पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, गृह मंत्री नित्यानंद राय, प्रो0 शाहिद अहमद, सुशील कुमार चौधरी, राम सुमिरन सिंह, यूपेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, अश्वमेघ देवी, डॉक्टर दुर्गेश राय, तकि अख्तर, अमित कुमार मुन्ना, प्रदीप कुमार शिवे, मनोज कुमार जायसवाल, तारिक रहमान बॉबी, शारिक रहमान लवली, अनस रिजवान, अफजाल अहमद उजाले, संतोष कुमार साह, शिव शंकर महतो आदि ने बधाई दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!