कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया स्वास्थ्य दिवस* – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया स्वास्थ्य दिवस*

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

समस्तीपुर : जकी अहमद : (ब्यूरो रिपोर्ट )


कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया स्वास्थ्य दिवस*

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन डॉ0 राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान विभाग के साथ संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में कम्युनिटी साइंस से आये प्रोफेसर डॉ0 मुकुल एवं डॉ0 सविता कुमारी ने भाग लिया। इस प्रोग्राम में लगभग 40 महिलाएं एवं 40 बच्चे जो कि सामुदायिक विज्ञान विभाग में पढ़ाई कर रहे हैं, ने भाग लिया। इनमें से कुछ बच्चों ने बहुत ही अच्छे तरीके से प्रदर्शित करके महिलाओं से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को एवं उसके निदान को बतलाया वहीं डॉ0 मुकुल का कहना था कि आजकल की महिलाएं बहुत ही आम समस्या से जूझ रहे हैं जैसे कि एनीमिया, अल्सर, कब्ज, उच्च रक्तचाप इत्यादि सभी परेशानियां मुख्य रूप से सही तरीके से भोजन नहीं करने की वजह से उत्पन्न होती है। अतः सभी महिलाओं एवं सभी लोगों को ससमय उचित मात्रा में भोजन करनी चाहिए। इस उपलक्ष्य में डॉक्टर सविता कुमारी का कहना था कि महिलाएं हरी साग सब्जियों का उपयोग करके अपने को स्वस्थय रख सकती हैं। अभी सरकार के द्वारा भी कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं जो कि मुख्य रूप से स्वास्थ्य पर ही आधारित है, पोषण वाटिका भी इसमें मुख्य भूमिका निभा रही है। इस उपलक्ष्य
पर इंजीनियर विनीता कश्यप ने कहा की विश्व स्वास्थ्य दिवस 1950 ईo से ही मनाया जा रहा है, जो कि मुख्य रूप से मनुष्य के स्वास्थ्य से जुड़ा है आजादी के पश्चात सबसे मुख्य परेशानी कुपोषण, संतुलित मात्रा में भोजन का ना मिलना इत्यादि रहा है। अतः जरूरी है कि मनुष्य को अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए जागरूक किया जाय। अभी जिस प्रकार से कट रहे हैं प्रदूषण काफी बढ़ता जा रहा है जो कि मनुष्य के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डाल रहा है। केंद्र की गृह वैज्ञानिक श्रीमती वर्षा कुमारी ने कहा की अभी हमारे देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है अतः भोजन की आवश्यकता भी तेजी से बढ़ रही है अतः जरूरी है की मुख्यत या महिला आगे आकर इस दिशा में प्रयास करें। इस कार्यक्रम में केंद्र के अन्य वैज्ञानिक डॉक्टर अमृता कुमारी, श्रीमती निशा रानी समेत सभी कर्मी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!