जनपद अयोध्या के थाना रौनाही हाजीपुर बरसेण्डी गांव में विधान सभा छेत्र बीकापुर के वर्तमान विधायक द्वारा दबंगई कर जमीन हड़पने की नियत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जनपद अयोध्या के थाना रौनाही हाजीपुर बरसेण्डी गांव में विधान सभा छेत्र बीकापुर के वर्तमान विधायक द्वारा दबंगई कर जमीन हड़पने की नियत

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र सम्पादक ( सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
अयोध्या( फूलचन्द्र ब्यूरो चीफ )


जनपद अयोध्या के थाना रौनाही हाजीपुर बरसेण्डी गांव में विधान सभा छेत्र बीकापुर के वर्तमान विधायक द्वारा दबंगई कर जमीन हड़पने की नियत

अयोध्या जिलेे के थाना रौनाही अन्तर्गत हाजीपुर बरसेण्डी गांव में विधान सभा छेत्र बीकापुर के वर्तमान विधायक प्रतिनिधियों द्वारा दबंगई कर जमीन हड़पने की नियत से जेसीबी मशीन से दीवाल गिराई गई आरोप लगाया गया है जेसीबी मशीन से गिरवाई गई है 2 साल पहले बनी पक्की चुनाई की दीवाल भूमि के स्वामी दिनेश सिंह का कहना है मैं दिल्ली में रहता हूं मेरी मजबूरी का फायदा उठाते हुए भूमाफिया लोग हमारे जमीन की बाउन्ड्री वाल का पूर्वी शिरा की दीवाल तोडकऱ जमीन कब्जा करना चाहेते है दिवाल तोड़ने की जानकारी मिलने पर पीड़ित दिनेश सिंह ने अपने नजदीकी थाना रौनाही पर लिखित शिकायती पत्र दिया जिस पर कोई न्यायसंगत कार्यवाही नही की गयी मामले की सही जांच न करके लीपापोती कर दिया गया पीड़ित परिवार को न तो न्याय मिला जिससे मजबूर होकर जिले से लेकर प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारियों एवं जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र भेजा उसके बाद भी नही मिल पा रहा है न्याय मिलने की उम्मीद खो चुका है पीडि़त परिवार एैसे विवस मजबूर परिवार आखिरकार क्या करेंगा सोचने वाला तथ्य है पीड़ित परिवार को भय है कि दबंग भूमाफिया पीड़ित के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं जब जांच अधिकारी द्वारा स्थानीय विधायक के दबाव में मामले की लीपापोती कर मामले को निराधार बताया जा रहा है स्थानीय पुलिस द्वारा अपनी जांच मे गुमराह पूर्ण रिपोर्ट दी जा रही है कि दीवाल घुमंतू जानवर ने गिरा दिया परन्तु यह वास्तविकता से परे है जबकि चौतरफा ऊंची दीवाल बनी है गेट हमेशा बन्द रहेता है तो घुमन्तू जानवर कैसे अन्दर जा सकेगा ,जब कोई जानवर बाहर से धक्का देगा तो दिवाल अन्दर को गिरेगी,पर एैसा कुछ भी नही है दिवाल बाहर तरफ खिचकर तोड़ी गयी है जो गिरवाई गई है दो बर्ष पहले बनी हुई दिवाल थी न कि कच्ची दिवाल थी कि जानवर के धक्के से गिर गई भूमि मालिक दिनेश सिंह पुनःदीवार बनाने मौके पर पहुंचे तो विधायक के दबाव के चलते स्थानीय थाना पुलिस द्वारा दीवार बनाने से रोकवा दिया गया न तो उक्त मामले में किसी प्रशासनिक अथवा न्यायिक स्थगन आदेश न कोई हवाला भी दिया गया,और न ही पीडि़त निर्माण करने दिया गया पीड़ित का परिवार भयभीत सा हो गया है और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।देखने वाली बात है कि पीड़ित को न्याय कब मिलेगा और कौन दिलाएगा न्याय सूत्रो के अनुसार चौधरी चरण सिंह विद्यालय की जमीन विस्तार हेतु हो रही है दबंगई जिससे साफ प्रतीत होता है स्थानीय विधायक के दबाव बस पीड़ित को न्याय से वंचित किया जा रहा है विवादित भूमि के कुछ सहखातेदारो द्वारा एसडीएम सोहावल के न्यायालय में बंटवारे का वाद भी दाखिल किया गया है जबरिया कब्जेदारी को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विवादित भूमि का कुछ अंश जिसमें कई स ह खातेदार हैं जिसमे विधायक द्वारा अपने पक्ष में लिखा पढ़ी कराई गई है जबकि सभी खातेदारों ने भूमि नहीं बेची है जबरिया दबंगई के बल पर दूसरों के खाते की भूमि कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!