अयोध्या जिले मे दलित समाज के साथ बढ़ रहा लगातार उत्पीड़न
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र सम्पादक ( सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
अयोध्या( फूलचन्द्र ब्यूरो चीफ )
अयोध्या जिले मे दलित समाज के साथ बढ़ रहा है लगातार उत्पीड़न
अयोध्या जिले मे दलित समाज के साथ बढ़ रहा है लगातार उत्पीड़न समाज के एक गरीब व्यक्ति को मन बढ़ असामाजिक अराजक तत्वो द्वारा मक्का(भुटटा) बेचने वाले व्यक्ति ने बेचे गए भुट्टा की रकम मांग करने पर दंबंग एवं मनबढ किस्म के अराजक तत्वो ने शमशान स्थल पर घसीट कर ले जाकर बेरहमी से मार कर अधमरा कर दिया गया ,और जाति सूचक गालियां देते हुए जानमाल को खत्म करने की धमकी भी दिया मामला ,तहरीर देने का मामला सुन पीड़ित के घर जाकर मचाया ताडंव बताते चले कि थाना कोतवाली बीकापुर अंतर्गत ग्राम रामनगर का है मामला जो अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद लोक सभा छेत्र का है। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के नेता माननीय श्री रितेश पांडे जी के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ मुकदमा तीन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी सत्ता सरकार के नशे में चूर लोग गरीबों पर आए दिन लगातार जुर्म ढाया जा रहे हैं ,इसी प्रकार की तमाम खबरें सुनने को मिलती है इस वर्तमान सरकार में दलित समुदाय भयभीत सा हो गया है आये दिन दबंगो का मनोबल बढ़ता जा रहा है जिस पर वर्तमान सरकार अंकुश नही लगा पा रही।देखना यह है शोषित पीड़ित समुदाय के ऊपर अन्याय कब खत्म होगा ,हमले मे घायल सूर्य प्रकाश उर्फ बरखन्डी के भाई के द्वारा कोतवाली मे तहरीर दी गई और मेडिकल के बीकापुर सीएचसी भेजा गया,जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |