Lakhimpu News :लखीमपुर खीरी में डीएम ने सात एसडीएम व चार अफसरों को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpu News :लखीमपुर खीरी में डीएम ने सात एसडीएम व चार अफसरों को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

लखीमपुर खीरी में डीएम ने सात एसडीएम व चार अफसरों को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस

असंतुष्ट फीडबैक वाले संदर्भ हुए डिफाल्टर, डीएम बेहद खफा लखीमपुर खीरी 14 अप्रैल। आइजीआरएस पोर्टल प्राप्त असंतुष्ट फीडबैक संदर्भ में जो संबंधित अधिकारियों को व्हाट्सएप पर प्रेषित ऐसे संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में लंबित होने पर डीएम साहब महेंद्र बहादुर सिंह ने एसडीएम मोहम्मदी, मितौली, पलिया, गोला, निघासन, धौराहरा व सदर समेत ईओ लखीमपुर, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ रमियाबेहड़, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर अफसरों द्वारा पूर्व में निस्तारित प्रकरण जो असंतुष्ट फीडबैक में उनके लागिन में प्राप्त हो रही, की समीक्षा की।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)लखीमपुर खीरी : (सर्वेश कुमार राज – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक14 अप्रैल 2022- गुरुवार ।

असंतुष्ट फीडबैक वाले संदर्भ हुए डिफाल्टर, डीएम बेहद खफा लखीमपुर खीरी 14 अप्रैल। आइजीआरएस पोर्टल प्राप्त असंतुष्ट फीडबैक संदर्भ में जो संबंधित अधिकारियों को व्हाट्सएप पर प्रेषित ऐसे संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में लंबित होने पर डीएम साहब महेंद्र बहादुर सिंह ने एसडीएम मोहम्मदी, मितौली, पलिया, गोला, निघासन, धौराहरा व सदर समेत ईओ लखीमपुर, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ रमियाबेहड़, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर अफसरों द्वारा पूर्व में निस्तारित प्रकरण जो असंतुष्ट फीडबैक में उनके लागिन में प्राप्त हो रही, की समीक्षा की। समीक्षा मे पाया कि अफसरों के स्तर पर डिफाल्टर शिकायतें लंबित हैं, जो अफसरों द्वारा समय से आख्या उपलब्ध न कराए जाने के कारण डिफाल्टर हो गई। इसके संबंध मे संबंधित अफसरों व कार्यालय कर्मियों को कई बार व्हाट्सएप व दूरभाष पर सूचना उपलब्ध कराते हुए आख्या उपलब्ध कराए जाने हेतु अवगत कराया, परंतु ससमय आख्या उपलब्ध नहीं कराई गई। जो घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने जारी कारण बताओ नोटिस के जरिए प्राथमिकता पर स्वयं अनुश्रवण करते हुए डिफाल्टर शिकायतों की गुणवत्तापरक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा ससमय आख्या ना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए।इन अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी डीएम ने एसडीएम मोहम्मदी को पांच डिफाल्टर, एसडीएम मितौली व धौराहरा को चार-चार डिफाल्टर, एसडीएम पलिया पांच डिफाल्टर, एसडीएम गोला व निघासन एक-एक डिफाल्टर, एसडीएम सदर छह डिफाल्टर, जिला समाज कल्याण अधिकारी 14 डिफॉल्टर, ईओ, नपाप लखीमपुर 06 डिफाल्टर, बीडीओ रमियाबेहड़ 03 डिफाल्टर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एक डिफॉल्टर शिकायतों पर कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!