सुल्तानपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अम्बेडकर जयंती – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सुल्तानपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अम्बेडकर जयंती

1 min read
😊 Please Share This News 😊

सुल्तानपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अम्बेडकर जयंती
सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ तहसील क्षेत्र के ग्राम नौगवां में सिम्बल ऑफ़ नॉलेज , मानवता के प्रतीक, करुणा के महासागर, गाँधी के प्राण दाता,भारतीय नारी के मुक्तिदाता , मानव को समानता और बंधुत्व के द्वारा मानवता को नई दिशा देने वाले, महिलाओं के मुक्तिदाता,आधुनिक भारत और भारतीय संविधान केे निर्माता, परम बोद्धिसत्व विश्व रत्न बाबा साहब डॉo भीमराव आम्बेडकर जी की 131 वीं जन्म दिवस 14 अप्रैल को गाँव के लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ जन्म दिन को मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी नरेंद्र कुमार बौद्ध, हरिलाल बौद्ध द्वारा कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा साहेब अंबेडकर जी के चरणों मे श्रध्दा सुमन अर्पित किया। बाबा साहेब के इस जन्म दिन के शुभ अवसर पर माला बौद्ध,सरोजा बौद्ध, अजित बौद्ध,प्रदीप बौद्ध,बृजेश बौद्ध,राजेश बौद्ध,राहुल बौद्ध,राम शंकर, योगेंद्र बौद्ध,महेंद्र बौद्ध, गुड्डू बौद्ध,अंतिम बौद्ध,अखिलेश बौद्ध,जगदीश बौद्ध,बृजेन्द्र बौद्ध,अजय बौद्ध,अनिल बौद्ध,आदर्श बौद्ध,सर्वेश बौद्ध,मोहित,राकेश, आदि लोग मौजूद रहे।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)सुल्तानपुर : ( जितेंद्र कुमार बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक15 अप्रैल 2022- शुक्रवार ।

सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ तहसील क्षेत्र के ग्राम नौगवां में सिम्बल ऑफ़ नॉलेज , मानवता के प्रतीक, करुणा के महासागर, गाँधी के प्राण दाता,भारतीय नारी के मुक्तिदाता , मानव को समानता और बंधुत्व के द्वारा मानवता को नई दिशा देने वाले, महिलाओं के मुक्तिदाता,आधुनिक भारत और भारतीय संविधान केे निर्माता, परम बोद्धिसत्व विश्व रत्न बाबा साहब डॉo भीमराव आम्बेडकर जी की 131 वीं जन्म दिवस 14 अप्रैल को गाँव के लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ जन्म दिन को मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी नरेंद्र कुमार बौद्ध, हरिलाल बौद्ध द्वारा कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा साहेब अंबेडकर जी के चरणों मे श्रध्दा सुमन अर्पित किया। बाबा साहेब के इस जन्म दिन के शुभ अवसर पर माला बौद्ध,सरोजा बौद्ध, अजित बौद्ध,प्रदीप बौद्ध,बृजेश बौद्ध,राजेश बौद्ध,राहुल बौद्ध,राम शंकर, योगेंद्र बौद्ध,महेंद्र बौद्ध, गुड्डू बौद्ध,अंतिम बौद्ध,अखिलेश बौद्ध,जगदीश बौद्ध,बृजेन्द्र बौद्ध,अजय बौद्ध,अनिल बौद्ध,आदर्श बौद्ध,सर्वेश बौद्ध,मोहित,राकेश, आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!