दहेज के लोभी लोग डिमांड पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं आए और अब लड़की के घर पर मातम छाया हुआ
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : लखीमपुर खीरी :अमरेन्द्र सिंह : दहेज के लोभी लोग डिमांड पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं आए और अब लड़की के घर पर मातम छाया हुआ
यह है पूरा मामला फिर दहेज की वजह से बसने से पहले उजड़ गया एक घर लखीमपुर खीरी सरकार और सिस्टम दहेज प्रथा को खत्म करने की चाहे जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन दहेज़ के दानव किसी भी सरकार और सिस्टम को नहीं मानते है. वो तो बस मुंह खोल कर दहेज की डिमांड करते हैं. फिर चाहे किसी का घर बसे या ना बसे. किसी की जान तक भी चली जाए पर इन लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ता है, ताज़ा मामला मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के चुरई पुरवा का सामने आया है.जहां दहेज के लोभियों ने समाज में अपनी अच्छी पकड़ रखे वाले एक परिवार को सरेआम बेइज्जत कर दिया. दहेज के लोभी लोग डिमांड पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं आए और अब लड़की के घर पर मातम छाया हुआ है. मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के चुरई पुरवा गांव में दहेज की मांग को लेकर नहीं पहुंची घर पर बारात जो बारात बसबिरवा पोस्ट गुलौली मोहम्मदी क्षेत्र से आने थी बारात लड़की का रो रो कर बुरा हाल।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
यह है पूरा मामला फिर दहेज की वजह से बसने से पहले उजड़ गया एक घर लखीमपुर खीरी सरकार और सिस्टम दहेज प्रथा को खत्म करने की चाहे जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन दहेज़ के दानव किसी भी सरकार और सिस्टम को नहीं मानते है. वो तो बस मुंह खोल कर दहेज की डिमांड करते हैं. फिर चाहे किसी का घर बसे या ना बसे. किसी की जान तक भी चली जाए पर इन लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ता है, ताज़ा मामला मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के चुरई पुरवा का सामने आया है.जहां दहेज के लोभियों ने समाज में अपनी अच्छी पकड़ रखे वाले एक परिवार को सरेआम बेइज्जत कर दिया. दहेज के लोभी लोग डिमांड पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं आए और अब लड़की के घर पर मातम छाया हुआ है. मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के चुरई पुरवा गांव में दहेज की मांग को लेकर नहीं पहुंची घर पर बारात जो बारात बसबिरवा पोस्ट गुलौली मोहम्मदी क्षेत्र से आने थी बारात लड़की का रो रो कर बुरा हाल।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |