अयोध्या के कनकपुर झगरौली गांव के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या के कनकपुर झगरौली गांव के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

अयोध्या (फूलचन्द्र -ब्यूरो चीफ)


अयोध्या के कनकपुर झगरौली गांव के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत

जलालपुर से तारून सम्पर्क मार्ग पर कनकपुर झगरौली गांव के निकट हुआ सड़क हादसा हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। उपचार के दौरान जिला अस्पताल लाया गया जिसमें से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक का चल रहा है। दूसरा युवक भी गम्भीर रूप से घायल है हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पिपरी जलालपुर तारुन मार्ग पर रामपुर भगन पुलिस चौकी क्षेत्र के कनकपुर झगरौली के गांव के पास हुआ। घटनास्थल पर मौजूद बासुदेवपुर के पूर्व प्रधान चंदू वर्मा द्वारा बताया गया कि बरसात और कीचड़ के चलते एक बाइक अनियंत्रित होकर किसी जानवर से टकराकर सड़क के किनारे गड्ढे में घुस गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। इसी दौरान एक कार भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुस गई। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों द्वारा सूचना 108 एंबुलेंस और तारुन पुलिस को दी गई। लोगों द्वारा बताया गया कि करीब 1 घंटा बीत जाने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंची। हादसे में घायल दोनों युवकों को ग्रामीणों द्वारा निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी रामपुर भगन के दरोगा हरे कृष्णा द्वारा सड़क पर जमा लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खाली कराया गया। हादसे का शिकार वे दोनों बाइक सवार युवक तारुन थाना क्षेत्र के ही निवासी बनाए जाते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!