खाचरोद से सिद्दीगंज रोड का कार्य शीघ्र नही किया तो होगा उग्र आंदोलन 25/04/2022 – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

खाचरोद से सिद्दीगंज रोड का कार्य शीघ्र नही किया तो होगा उग्र आंदोलन 25/04/2022

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :  : कुमेर सिंह आंवले‌ : खाचरोद से सिद्दीगंज रोड का कार्य शीघ्र नही किया तो होगा उग्र आंदोलन 25/04/2022

खाचरोद से सिद्दीगंज रोड का कार्य शीघ्र नही किया तो होगा उग्र आंदोलन 25/04/2022 सबका साथ सबका विकास के नारा लगाने वाली वर्तमान बीजेपी सरकार में खाचरोद से सिद्दीगंज जाने वाले नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगो को तसल्ली देने के लिए टेंडर पास कर थोड़ा सा काम चालू कर दिया जिसके बाद ठेकेदार और कार्य निर्माण कंपनी गायब है आज दिनांक 25/04/2022 को खाचरोद सिद्दीगंज के नागरिकों द्वारा एवं शंकर लाल पटेल किसान संघ स्वस्वराज अध्यक्ष खाचरोद के नेतृत्व में  आष्टा एसडीएम कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

खाचरोद से सिद्दीगंज रोड का कार्य शीघ्र नही किया तो होगा उग्र आंदोलन 25/04/2022 सबका साथ सबका विकास के नारा लगाने वाली वर्तमान बीजेपी सरकार में खाचरोद से सिद्दीगंज जाने वाले नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगो को तसल्ली देने के लिए टेंडर पास कर थोड़ा सा काम चालू कर दिया जिसके बाद ठेकेदार और कार्य निर्माण कंपनी गायब है आज दिनांक 25/04/2022 को खाचरोद सिद्दीगंज के नागरिकों द्वारा एवं शंकर लाल पटेल किसान संघ स्वस्वराज अध्यक्ष खाचरोद के नेतृत्व में  आष्टा एसडीएम कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है। कि अगर खाचरोद से सिद्धि गंज जाने वाले नागरिक को दुर्घटना क्षतिग्रस्त हुई तो उसके जिम्मेदार ठेकेदार कार्य निर्माण कंपनी और शासन प्रशासन की रहेगी और अगर कार्य को शीघ्र चालू नहीं किया गया तो होगा उग्र आंदोलन ज्ञापन देने वाले ज्ञान सिंह ठाकुर, बापचा, चंद्र महात्मा बादशाह,नारायण सिंह खेड़ा खेड़ी इंदर सिंह खेड़ा खेड़ी,सुरेंद्र सिंह ,चंद्र सिंह, मुकेश कुमार,भोज राम गोदरा खाचरोद, आर एन सिंह ठाकुर नोगाव और गांव के अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!