विकलांग महिला संजू देवी ने लगाई गुहार विधायक तत्काल उसको ब्लाक पलिया से ट्राई साइकिल दिलाई आगे और भी मदद का भरोसा दिलाया
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : लखीमपुर खीरी : मो सईद :विकलांग महिला संजू देवी ने लगाई गुहार विधायक तत्काल उसको ब्लाक पलिया से ट्राई साइकिल दिलाई आगे और भी मदद का भरोसा दिलाया
विधायक रोमी साहनी के पास विकलांग महिला संजू देवी ने लगाई गुहार की मैं घीसट घीसट कर चलती हूं भीख मांग करती हूँ गुजारा यह सुन विधायक ने तत्काल दिलवाई ट्राई साइकिल पलिया के विधायक रोमी साहनी ने अपने पलिया आवास पर जनता दरबार लगाया हुआ था तभी एक विकलांग महिला संजू देवी आई उसने अपने परेशानी बताई तब विधायक जी ने पूछा कि आप संपूर्णानगर से कैसे आई तो उसने बताया कि मैं घिसट घिसट कर चलती हूँ भीख मांगती हूँ जिससे मेरा घर चलता है मेरे बच्चे खाना खाते है उसकी परेशानी को देख विधायक जी तत्काल उसको ब्लाक पलिया से ट्राई साइकिल दिलाई आगे और भी मदद का भरोसा दिलाया , और कहा भीख मत मांगना मैं पूरा साथ दूँगा साथ बीडीओ अरुण सिंह भी मौजूद रहे ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
विधायक रोमी साहनी के पास विकलांग महिला संजू देवी ने लगाई गुहार की मैं घीसट घीसट कर चलती हूं भीख मांग करती हूँ गुजारा यह सुन विधायक ने तत्काल दिलवाई ट्राई साइकिल पलिया के विधायक रोमी साहनी ने अपने पलिया आवास पर जनता दरबार लगाया हुआ था तभी एक विकलांग महिला संजू देवी आई उसने अपने परेशानी बताई तब विधायक जी ने पूछा कि आप संपूर्णानगर से कैसे आई तो उसने बताया कि मैं घिसट घिसट कर चलती हूँ भीख मांगती हूँ जिससे मेरा घर चलता है मेरे बच्चे खाना खाते है उसकी परेशानी को देख विधायक जी तत्काल उसको ब्लाक पलिया से ट्राई साइकिल दिलाई आगे और भी मदद का भरोसा दिलाया , और कहा भीख मत मांगना मैं पूरा साथ दूँगा साथ बीडीओ अरुण सिंह भी मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |