सुलतानपुर से लखनऊ चलकर मां को ब्लड देने पहुंची अम्बेडकर वादियों की टीम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : सुलतानपुर : जितेंद्र कुमार बौद्ध : सुलतानपुर से लखनऊ चलकर मां को ब्लड देने पहुंची अम्बेडकर वादियों की टीम
सुलतानपुर से लखनऊ चलकर मां को ब्लड देने पहुंची अम्बेडकर वादियों की टीम अम्बेडकरवादियों का सराहनीय कदम, कर रहे मानवता की मिशाल पेश फीबस हॉस्पिटल I.I.M. रोड यादव चौक, में एडमिट सोनू गौतम की मां को सुलतानपुर से लखनऊ चल कर ब्लड देने पहुंची टीम, बीते हुए दिन डॉक्टर के द्वारा बताया गया की मां को ऑपरेशन सर्जरी से
पहले दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता हैं, ये खबर कुछ क्रांतिकारी अंबेडकरवादी महान सामाजिक कार्यकर्ता ने सुनी तो उन्होंने यह तुरंत सुनिश्चित किया की लखनऊ पहुंच कर मां को ब्लड डोनेट कर मां के जीवन की रक्षा की जाय तत्पश्चात दिनांक 26.04.2022 को मां के पास चलकर पहुंची टीम ने ब्लड डोनेट करने का सरहनीय किया काम। जिसमे आशीष प्रताप कोरी, प्रदीप कुमार (B.D.C.), आनंद राज (B.D.C.), मनोज कुमार बौद्ध, अजय बौद्ध, व मंजीत बौद्ध हुए शामिल। इन क्रांतिकारी अंबेडकरवादी नवयुवको ने न सिर्फ ब्लड डोनेट करने का काम किया बल्कि परिवार जनों का हौसला भी बुलंद किया, जिसमे टीम के द्वारा कहा गया की मां को जब भी कोई जरूरत होगी तो टीम उसे पूरा करने की करेगी अथक प्रयास।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
सुलतानपुर से लखनऊ चलकर मां को ब्लड देने पहुंची अम्बेडकर वादियों की टीम अम्बेडकरवादियों का सराहनीय कदम, कर रहे मानवता की मिशाल पेश फीबस हॉस्पिटल I.I.M. रोड यादव चौक, में एडमिट सोनू गौतम की मां को सुलतानपुर से लखनऊ चल कर ब्लड देने पहुंची टीम, बीते हुए दिन डॉक्टर के द्वारा बताया गया की मां को ऑपरेशन सर्जरी से पहले दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता हैं, ये खबर कुछ क्रांतिकारी अंबेडकरवादी महान सामाजिक कार्यकर्ता ने सुनी तो उन्होंने यह तुरंत सुनिश्चित किया की लखनऊ पहुंच कर मां को ब्लड डोनेट कर मां के जीवन की रक्षा की जाय तत्पश्चात दिनांक 26.04.2022 को मां के पास चलकर पहुंची टीम ने ब्लड डोनेट करने का सरहनीय किया काम। जिसमे आशीष प्रताप कोरी, प्रदीप कुमार (B.D.C.), आनंद राज (B.D.C.), मनोज कुमार बौद्ध, अजय बौद्ध, व मंजीत बौद्ध हुए शामिल। इन क्रांतिकारी अंबेडकरवादी नवयुवको ने न सिर्फ ब्लड डोनेट करने का काम किया बल्कि परिवार जनों का हौसला भी बुलंद किया, जिसमे टीम के द्वारा कहा गया की मां को जब भी कोई जरूरत होगी तो टीम उसे पूरा करने की करेगी अथक प्रयास।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |