आष्टा के ग्राम बमुलिया खींची में रोड पर कीचड़ का कहर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संबाददाता -सीहोर- कुमेर सिंह आंवले। आष्टा के ग्राम बमुलिया खींची में रोड पर कीचड़ का कहर
26/04/2022
आजादी के 70 साल बीतने के बाद भी स्वच्छता अभियान के तहत जो भारत सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है उसका ग्राम पंचायत धज्जियां उड़ा रही है सीहोर जिला के आष्टा तहसील के ग्राम पंचायत बमुलिया खींची में मेन रोड पर कीचड़ एवं गंदगी से भरा रोड के कारण आने जाने के लिए लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम के मुखिया प्रधान जी एवं मंत्री जी नहीं दे रहे हैं ध्यान यहां तक की ग्राम पंचायत के सामने कीचड़ एवं गंदगी इतनी फैली हुई है कि मच्छर उत्पन्न होकर लोगों को डसने लगे हैं घर में घुसकर काटने के कारण गांव के नागरिक हो रहे बीमार भारत को आजादी के 70 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक इस ग्राम को विकास एवं स्वच्छता अभियान के नाम पर कोई आजादी नहीं मिली है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |