जनपद गोण्डा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.00 के अन्तर्गत बेरोजगार युवक-युवतियां कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
गोण्डा ( राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो चीफ )
जनपद गोण्डा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.00 के अन्तर्गत बेरोजगार युवक-युवतियां कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.00 के अन्तर्गत जनपद गोण्डा में कोविड-19 के दृष्टिगत बेरोजगार युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 के बीच है, से निम्नलिखित मेडिकल प्रशिक्षण करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, जाॅब रोल, इमरजेंन्सी मेडिकल टेक्निशियन बेसिक, आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-32 शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-32 शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, जी0डी0ए0 एडवांसड सर्टिकल केयर आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-32 शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, होम हेल्थ एआईड, आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-32 शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, मेडिकल इक्यूपमेंन्ट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंन्ट, आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-05 शैक्षिक योग्यता 10th class+ITI with3-5 years experience Or Diploma (Tecghinical subject like electronics / mechanical / electrical / computer / any other related field), फ्लेबोटोमिस्ट आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-05 शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग, 01 माह का प्रशिक्षण प्रधानमंत्री कौशल विकास 3.00 के माध्यम से तथा 02 माह की On Job Training (OJT) गोण्डा के PHC/CHC/Other Govt Hospital esa On Job Training (OJT) में दी जायेगी। इच्छुक युवक/युवतियों सादें छायाप्रति एवं हस्त लिखित अपना आवेदन शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 02 फोटो सहित कार्यालय डी0पी0एम0यू0 कौशल विकास मिशन, कमरा नंबर 20, विकास भवन गोण्डा में अथवा आॅनलाइन के माध्यम से गूगल सीट https://docs.google.com/spreadsheets/d/1jcdW6bPSyb0Rjh274YOJQXn-TrAjEO_bydmxIp_EhVM/edit?usp=sharing लिंक पर समस्त विवरण भरकर( Fill) करके आवेदन दिनांक 31.05.2021 सायं 05ः00 बजे तक कर सकते हैं।
PHC/CHC/Other Govt Hospital गोण्डा में On Job Training (OJT) प्रशिक्षण हेतु जिलाधिकारी द्वारा डा0 ए0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उपरोक्त से सम्बन्धित अधिक जानकारी श्री पंकज कुमार सिंह, एम0आई0एस0 मैनेजर (मो0 नं0-7991200186) तथा श्री आदर्श कश्यप, कार्यालय सहायक, कौशल विकास मिशन, गोण्डा (मो0 नं0-8318413494) से प्राप्त की जा सकती है।
राम बहादुर मौर्य बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ गोंडा।
संपर्क नंबर 9616791345
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |