अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता” के फाइनल मुक़ाबले में विद्युत् विभाग ने लोको शेड को 2-1 से हरा कर खिताब अपने नाम किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: समस्तीपुर :: जकी अहमद : :अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता” के फाइनल मुक़ाबले में विद्युत् विभाग ने लोको शेड को 2-1 से हरा कर खिताब अपने नाम किया
अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता” के फाइनल मुक़ाबले में विद्युत् विभाग ने लोको शेड को 2-1 से हरा कर खिताब अपने नाम किया समस्तीपुर मंडल अंतर्गत, अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक 01.05.2022 से शुरू कि गयी थी, जिसमे मंडल के सभी विभागों के कुल 12 टीमो को, 06-06 टीमो के साथ दो पुल में बाँट दिए गए थे I Pool-A से कार्मिक विभाग एंव यांत्रिक विभाग तथा Pool-B से विद्युत् विभाग एंव लोको शेड सेमी फाइनल के लिए अपनी जगह बना पायी थी I दिनांक 22.05.2022 को प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला विद्युत् विभाग एंव लोको शेड के बीच खेला गया, जिस में विद्युत् विभाग ने लोको शेड को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हरा कर जीत का सहरा अपने सर बाँध लिया I विद्युत् विभाग का नेतृत्व गिरधर तो लोको शेड का नेतृत्व आफताब आलम कर रहे थे I खेल के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन एंव फाइनल मुकाबले का लुफ्त उठाने हेतु, मैदान पर स्वयं मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री आलोक अग्रवाल, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन महोदया श्रीमती अनुजा अग्रवाल समेत मंडल के सभी अधिकारी, सदस्याएं महिला कल्याण संगठन आदि उपस्थित थे I मंडल रेल प्रबंधक ने दोनों टीमो को अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा यह कहा कि हमारे दिनचर्या में काम के साथ-साथ खेल का होना भी आवश्यक है, इसलिए इस तरह कि प्रतियोगताओं का आयोजन मंडल में होते रहना चाहिए I मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और मंडल में खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रंशसा करते हुए धन्यवाद दिया I इस मौके पर अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन ने भी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दोनों टीमो कि जम कर तारीफ़ की और बच्चो तथा महिलाओं में भी खेल को बढ़ावा देने तथा इसे अपने दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया I मंडल क्रीडा अधिकारी ने मंडल रेल प्रबधक महोदय एंव अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन का खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए मैदान पर उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद् दिया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि कर्मचारियों के खेल से जुड़े रहने के लिए इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन समस्तीपुर मंडल में आगे भी जारी रहेगा I
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |