अलीगढ़ सांगवान सिटी के अनुसूचित जाति के लोग दलित उत्पीड़न से पलायन को मजबूर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अलीगढ़ सांगवान सिटी के अनुसूचित जाति के लोग दलित उत्पीड़न से पलायन को मजबूर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मथुरा : : विजय कुमार :: अलीगढ़ सांगवान सिटी के अनुसूचित जाति के लोग दलित उत्पीड़न से पलायन को मजबूर

अलीगढ़ सांगवान सिटी के अनुसूचित जाति के लोग दलित उत्पीड़न से पलायन को मजबूर अनुसूचित जाति के लोगों ने घरों पर लगया बैनर ,यह मकान बिकाऊ है अलीगढ़। सांगवान सिटी में 100 से ज्यादा घरों पर लगे बैनर लिखा, यह मकान बिकाऊ है। सांगवान सिटी के c ब्लॉक में रह रहे दलित समुदाय के लोगों ने डॉक्टर अंबेडकर जयंती पर भंडारा न करने की अनुमति देने पर लगाया बैनर ,यह मकान बिकाऊ है। इस बैनर में साफ साफ लिखा है की “दलित उत्पीड़न से पलायन को मजबूर” सांगवान सिटी अलीगढ़। वहीं सांगवान सिटी के निवासी संतोष कुमार ने बताया है कि वर्ष 2017 में डॉ. बाबा साहेब की जयंती की प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी और न ही देना चाहते थे। अगर अनुमति देते तो पार्कों में पानी नहीं भवाया जाता, जयंती के तीन दिन पहले सभी पार्कों व निर्धारित पार्क में पानी भरवा दिया था। साथ ही उन्होंने 14 अप्रैल 2022 को पार्क में भंडारा कराने की अनुमति मांगी थी,लेकिन अनुमति नहीं दी गई थी। सांगवान सिटी के लोगों ने, सांगवान सिटी प्रबंधक पर अनुमति न देने व जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में सांगवान सिटी के प्रबंधक नरेंद्र सांगवान ने कहा है कि सांगवान सिटी के निवासियों से कार्यक्रम की अनुमति देने से कभी भी मना नहीं किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!