मथुरा:किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह जी की 35 वीं पुण्यतिथि मनाई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता -मथुरा :विजय कुमार मथुरा।आज दिनांक 22 मई 2022 को दोपहर 12 बजे कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर किसान मजदूरो के मसीहा पूर्व प्रधान मंत्री चौ, चरण सिंह जी की 35 वी पुण्यतिथि पर श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम चौ, साहब के समक्ष पुष्प् अर्पित किये गये। तत्पचात लुकेश कुमार राही ने कहा की वर्तमान समय में मोदी सरकार ने चौ, साहव के सपनो को तोड़कर किसानो की मेहनत को व्यापारी घरानो के सुपुर्द कर रही है।
किसान मजदूरो को घर चलाने के लाले पड़ रहे हैं आम आदमी की अनदेखी सरकार को बैकपुट लाकर खड़ा कर रहा देगी।रमेश सैनी जी अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मथुरा ने कहा कि चौ, साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है
प्रकाश चौधरी निवासी-सुभाष नगर हरिद्वार की हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप।
भारत सरकार अगर किसानो का के मसीहा को सम्मान देना चाहती है तो चौ, चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा करे। श्रद्वांजलि सभा में लुकेश कुमार राही, रमेश सैनी अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, चित्रसैन मोर्या ,लक्षमन सैनी उपाध्यक्ष, किसान नेता धनीराम बाबा, कुवर पाल, हर्रो चौधरी, सौदान सिंह पेन्टर, वकील कुरैसी सरदार महेन्द्र सिंह, सन्जू चौधरी आशीर्वाद, राहुल, मेहराज अली रज्जो कुरेशी आदि थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |