उत्तर प्रदेश में भी शुरू होगा अनलॉक, इन छेत्रों में मिलेगी छूट- जारी हुई नई गाइडलाइन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या:( फूलचन्द्र ब्यूरो रिपोर्ट )
उत्तर प्रदेश में भी शुरू होगा अनलॉक, इन छेत्रों में मिलेगी छूट- जारी हुई नई गाइडलाइन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिन जिलों में 600 से कम कोरोना के मामले हैं, वहां पर अनलॉकिंग की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. यूपी सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक दुकानें और मंडी को खोलने की इजाजत होगी. 20 जिलों को छोड़कर राज्य में कर्फ्यू में ढील दी जायेगी, 1 जून से लागू रहेगी नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. वीकेंड लाकडाऊन यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा।क्या खुलेगा सकेगा और क्या बंद रहेगा?नई गाइडलाइंस में निजी कंपनियों के कार्यालय खोले जा सकेंगे. साथ ही सभी सरकारी दफ्तर 50% एम्प्लॉई के साथ खुलेंगे. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट से अभी होम डिलीवरी ही होगी. हाईवे के किनारे ढाबे खुलेंगे मॉल, सिनेमाघर, क्लब ये सब बंद रहेंगे. दूसरी ओर इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट खुले रहेंगे. पहले की तरह सब्जी मंडी खुली रहेंगी. धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु जाने की अनुमति नही उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में सख्ती से छूट रहेगी सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई के साथ खोलने की मंजूरी है. प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र और राशन की दुकानें खुली रहेंगी. कोचिंग इंस्टीट्यूट, थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल, क्लब और शॉपिंग मॉल पूरी तरह बंद रहेंगे. रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों पर स्क्रीनिंग, एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी. सभी दुकानदारों को सुबह 7:00 बजे से शाम 7: 00 बजे तक दुकानें खोलने की मंजूरी दी गई है. लेकिन इसमें कंटेनमेंट जोन को छोड़ दिया जाएगा और वीकेंड पर पहले की तरह ही बंदी रहेगी।★इन जिलों में दी जाएगी छूट और रहेगी सख्ती दरअसल कई राज्यों की सरकारों ने संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को जून के पहले और दूसरे हफ्ते तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं कुछ ने 1 जून से ही कोविड प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी शुरू कर दी है. यूपी में सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए कहा कि है किसी भी जिले में 600 से कम सक्रिय मामले आने के बाद ही सामान्य कर्फ्यू को हटाना लागू हो जाएगा।★20 जिलों में कोई ढील नहीं
वहीं जो जिले जो सोमवार को खुलेंगे, उनमें अगर एक्टिव मामले 600 से अधिक तक पहुंच जाते हैं, तो पहले की तरह ही लॉकडाउन उपाय तुरंत लागू हो जाएंगे. गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया समेत कुल 20 जिलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी. इसको लेकर मुख्य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |