वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने 25 उप निरीक्षकों के किए तबादले – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने 25 उप निरीक्षकों के किए तबादले

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983 
मथुरा( विजय कुमार सिटी रिपोर्टर )


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने 25 उप निरीक्षकों के किए तबादले

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने 25 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। तबादला सूची दृष्टव्य है।1. शिववीर सिंह चौकी प्रभारी राधापुरम स्टेट थाना थाना हाइवे से चौकी प्रभारी राधाकुण्ड, गोवर्धन। 2. चमन शर्मा चौकी प्रभारी नन्दगांव थाना बरसाना से चौकी प्रभारी कस्बा, थाना राया।

3. मोहित मलिक थाना मगोर्रा से चौकी प्रभारी बाजना, थाना नौहझील।

4. योगेश नागर पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी हसनपुर, थाना नौहझील

5. सुधीर राठी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खानपुर, थाना महावन।

6. शैलेष कुमार चौरसिया पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मानागढ़ी, थाना नौहझील।

7. सुधीर सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरौली, थाना बलदेव।

8. अर्जुन राठी थाना बरसाना से चौकी प्रभारी नन्दगांव, थाना बरसाना।

9. जितेन्द्र तेवतिया पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सेही, थाना शेरगढ़।

10. सोनू सिंह चौकी प्रभारी सेही थाना शेरगढ़ से चौकी प्रभारी जाजमपट्टी, मगोर्रा।

11. मनमोहन शर्मा चौकी प्रभारी जाजमपट्टी, मगोर्रा से चौकी प्रभारी यमुनापुल, थाना नौहझील।

12. रोहित मलिक थाना सुरीर से चौकी प्रभारी हरनौल मोड़, थाना सुरीर।

13. मनिन्द्र कुमार थाना मांट से चौकी प्रभारी बारहमासी, थाना मांट।

14. यशपाल थाना राया से चौकी प्रभारी अनौड़ा, थाना राया।

15. मोहन लाल थाना राया से चौकी प्रभारी राया कट, यमुना एक्सप्रेस-वे, थाना राया

16. अजय अवाना चौकी प्रभारी कस्बा, थाना राया से रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी ओल, थाना फरह।

17. राघवेन्द्र सिंह थाना वृन्दावन से चौकी प्रभारी केशवधाम, थाना वृन्दावन।

18. भोजराज अवस्थी थाना सदर बाजार से चौकी प्रभारी सिविल लाइन, थाना सदर बाजार।

19. विनय कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जेल थाना सदर बाजार।

20. प्रेम नारायण शर्मा थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी होली गेट थाना कोतवाली मथुरा।

21. अखिलेश कुमार थाना छाता से चौकी प्रभारी पलसों थाना गोवर्धन।

22. भुवनेश दीक्षित पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खप्परपुर पुल, थाना महावन।

23. योगेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पब्बीपुर थाना सुरीर।

24. बाबू सिंह चौकी प्रभारी बाद थाना रिफाइनरी से थाना रिफाइनरी।

25. संजुल पाण्डेय रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी ओल, थाना फरह से चौकी प्रभारी बाद, थाना रिफाइनरी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!