सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्रके एक दबंग किन्नर ने एक गरीब महिला शबाना के मकान पर कर रखा है कब्जा
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मेरठ( राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट )
सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्रके एक दबंग किन्नर ने एक गरीब महिला शबाना के मकान पर कर रखा है कब्जा
सीतापुर से एक बड़ी खबर आ रही है यह मामला सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है एक दबंग किन्नर ने एक गरीब महिला शबाना के मकान पर कर रखा है कब्जा पिडित ने शुक्रवार को एसडीएम से लेकर कोतवाली तक कई बार प्रार्थना पत्र देकर मकान से कब्जा हटवाये जाने की फरियाद कर चुकी हैं कई बार शबाना ने बताया हमारा एक मकान नई बाजार महमूदाबाद में है हमने अपना मकान रुपए की तंगी की वजह से कुछ पूर्व वर्ष रेशमा किन्नर को कुछ समय के लिए किराये पर दे दिया था शबाना ने रेशमा किन्नर से कह कह कर थक चुकी है मकान खाली करने को रेशमा किन्नर के मन में आ रहा है मकान का लालच और मकान खाली करने से कर रहा है इंकार और हर रोज़ शबाना व उसके परिवार को दिलवाता है जानसे मरवाने की धमकी शबाना का कहना है कि मैं प्रशासन से लगातीं रहीं गुहार मगर मेरी कोई सुनने को तैयार नहीं है जब कोतवाली पुलिस ने भी रेशमा किन्नर से कर रखी है सांठगांठ हमें कोतवाली से धक्के देकर भगा दिया जाता है रेशमा मकिन्नर के कहने पर जब कि एसडीएम ने भी दिया था आदेश मकान खाली कराने का मगर कोतवाली पुलिस एसडीएम के आदेश की भी उडा रहीं धज्जियां।
रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |