कुमारिया बनवीर में मंत्री सचिव द्वारा आवास में चल रहा है घोटाला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मध्य प्रदेश :: दिलीप शिंदे ::.कुमारिया बनवीर में मंत्री सचिव द्वारा आवास में चल रहा है घोटाला
मध्य प्रदेश( देवास) 21/06/2022 .कुमारिया बनवीर में मंत्री सचिव द्वारा आवास में चल रहा है घोटाला प्रधानमंत्री जी हर भाषण में कहते रहते हैं कि सभी को आवास का लाभ मिलेगा जिनके पास आशियाना नहीं है अब कैसे मिलेगा आशियाना जब अधिकारी ही भ्रष्टाचार कर रहे हैं हितग्राही का नाम जैन सिंह पिता का नाम मंद्रूप सिंह परमार Mp पीएम आवास योजना मैं घोटाला की बात आई सामने आवास सूची में से नाम हटाया गया मंत्री सचिव द्वारा हितग्राही का अब देखना होगा के अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं जैन सिंह का लिस्ट में नाम आने के बाद भी लिस्ट में से नाम हटाया गया मंत्री जी की मिलीभगत से मंत्री जी द्वारा ₹10000 की हितग्राही से रिश्वत मांगी गई जब हमने हितग्राही से बात की तो हितग्राही ने बताया कि सर हमने 181 पर भी शिकायत की थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया जब मंत्री जी से आवास की बात की जाती है तो मंत्री जी द्वारा बोला जाता है कि ₹10000 दे दीजिए उसके बाद आपको आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मध्य प्रदेश( देवास) 21/06/2022 .कुमारिया बनवीर में मंत्री सचिव द्वारा आवास में चल रहा है घोटाला प्रधानमंत्री जी हर भाषण में कहते रहते हैं कि सभी को आवास का लाभ मिलेगा जिनके पास आशियाना नहीं है अब कैसे मिलेगा आशियाना जब अधिकारी ही भ्रष्टाचार कर रहे हैं हितग्राही का नाम जैन सिंह पिता का नाम मंद्रूप सिंह परमार Mp पीएम आवास योजना मैं घोटाला की बात आई सामने आवास सूची में से नाम हटाया गया मंत्री सचिव द्वारा हितग्राही का अब देखना होगा के अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं जैन सिंह का लिस्ट में नाम आने के बाद भी लिस्ट में से नाम हटाया गया मंत्री जी की मिलीभगत से मंत्री जी द्वारा ₹10000 की हितग्राही से रिश्वत मांगी गई जब हमने हितग्राही से बात की तो हितग्राही ने बताया कि सर हमने 181 पर भी शिकायत की थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया जब मंत्री जी से आवास की बात की जाती है तो मंत्री जी द्वारा बोला जाता है कि ₹10000 दे दीजिए उसके बाद आपको आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |