अयोधा के गांव बरांव के गोपालपुर में गरीब कल्याण योजना का राशन लेने गये युवक की पिटाई कोटेदार उनके बेटो व पौत्रों की निर्मम पिटाई से हुई मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोधा के गांव बरांव के गोपालपुर में गरीब कल्याण योजना का राशन लेने गये युवक की पिटाई कोटेदार उनके बेटो व पौत्रों की निर्मम पिटाई से हुई मौत

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24न्यूज बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक – मुकेश भारती ) 9161507983
अयोधा ( फूलचन्द्र – ब्यूरो चीफ )


अयोधा के गांव बरांव के गोपालपुर में गरीब कल्याण योजना का राशन लेने गये युवक की पिटाई कोटेदार उनके बेटो व पौत्रों की निर्मम पिटाई से हुई मौत

थाना तारून रामपुर भगन पुलिस चौकी क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव बरांव के गोपालपुर कि है घटना *ग्रामीण युवक को कोटेदार के घर मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजना का राशन के लिए जाना पड़ा महंगा राशन देने की जगह कोटेदार के दबंग बेटो व पौत्रों ने मिलकर राशन लेने गए युवक की निर्मम तरीके से पिटाई से जीवन और मौत के बीच जूझ रहे युवक की इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कालेज में पाँचवे दिन हो गयी मौत परिवार में मचा कोहराम कोटेदार सहित परिजन घर मे ताला लगाकर हुये फरार यह दिल दहलाने वाली घटना अयोध्या जिले की रामपुर भगन पुलिस चौकी क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव बरांव के मजरा गोपालपुर में हुई घटित।जहां बीते दिन 27 मई की प्रताः 8 बजे के करीब कोटेदार हरीराम के मुहल्ले के दलित प्रेमनाथ उर्फ मंजीत 35 बर्ष मोदी सरकार की टॉपटेन योजनाओं में शुमार गरीब कल्याण योजना का राशन मांगने उनके घर गया था बताया गया कोटेदार के बेटे राम नेवल जो कोटा का संचालन करते है।उन्होंने राशन देने से इंकार कर दिया इसी बात को लेकर प्रेमनाथ व राम नेवल में कहा सुनी होने लगी तो गुस्से में आकर कोटेदार बेटे राम नेवल ने अपने भाई राम बहाल व उनके बेटे बीरेन्द्र व शैलेंद्र को मौके पर बुलाकर सभी लोग बेरहमी से पीट पीट कर बुरा हाल कर दिया घर के सामने रास्ते पर ही के खड़ंजे पर प्रेमनाथ को उठाकर पटक दिया जिससे सिर में गम्भीर चोट लगने से प्रेमनाथ के नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया परिजन चोटिल को रामपुर भगन के चितवन मेडिकल सेंटर ले गये।जहां चोटिल की हालत नाजुक देख चिकित्सक इलाज करने से हाथ खड़ा कर दिये फिर उसे परिजन राज राजेश्वरी हॉस्पिटल अयोध्या शहर ले गये वहां से भी उसी दिन चिकित्सको ने चोटिल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जहां पांचवे दिन प्रेमनाथ की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बीकापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी तथा कार्यवाहक चौकी प्रभारी रामपुर भगन हरे कृष्ण ने बताया कि मृतक के पिता झिनकू की शिकायत पर कोटेदार के बेटे राम नेवल, राम बहाल, पौत्र शैलेन्द्र व सुरेंद्र पर मारपीट जानलेवा हमले सहित हत्त्या की धारा में में मुकदमा दर्ज कर लिया है बताया गया कि शैलेंद्र व सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है बाकी आरोपी सहित परिवार जन घर मे ताला लगा कर फरार है।जिनकी तलाश की जा रही है बताया गया कि मृतक का परिवार अंत्योदय राशन कार्ड धारक भी है मृतक की पत्नी गीता बेटे सत्यम बेटी शिवानी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव में आक्रोश है तथा पीड़ित का परिवार दहशत में है। ब्यूरो रिपोर्ट फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!