आज हड़ताल का 20 बीस वॉ दिन शुरू- बाबा सहाब डॉ भीम राव अम्बेडकर देश की सरकार इस मुद्दों पर ठोस कदम उठाएं भीम आर्मी की मुख्य मांगे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा (विजय कुमार -सिटी रिपोर्टर )
आज हड़ताल का 20 बीस वॉ दिन शुरू- बाबा सहाब डॉ भीम राव अम्बेडकर देश की सरकार इस मुद्दों पर ठोस कदम उठाएं भीम आर्मी की मुख्य मांगे
देश व समाज के लिए तुम क्या करना चाहते हो ये तुम्हारा संघर्षा तय करेगा जो अम्बेडकर वादी होंगे तुम्हारे साथ अधिकार आंदोलन में कूद पड़ेंगे जो स्वार्थी नेता होंगे तुम्हारा विरोध कराएंगे ।:-बाबा सहाब डॉ भीम राव अम्बेडकर देश की सरकार इस मुद्दों पर ठोस कदम उठाएं भीम आर्मी की मुख्य मांगे
(1) सरकार दलितों के वापस लिए गए पाँच -पाँच बीघे के पट्टे सरकार वापस करें।
(2) पदोन्नति में आरक्षण को पूर्ण रूप से लागू किया जाए ।
(3)सभी प्रदेशों के सभी जिलों में आरक्षण के अनुसार कार्यपालिका ,न्यायपालिका, विधायिका एवं पत्रकारिता में पदों की पूर्ण रूप पूर्ती की जाए ।
(4)मरीजों के अस्पतालों पर पहुंचने पर उनको तुरंत भर्ती किया जाये।
(6)देश के सभी कोविड-19 अस्पतालों में वेंटीलेटर की क्षमता बढ़ाई जाये
(7)मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा तुरंत कराई जाये ।
(8)देश में मैरिज हॉल सत्संग भवन ग्राउंड को कोविड-19 अस्पतालों में तब्दील किया जाये ।
(9)देश में रेहडी, ऑटो, रिक्शा, मजदूर, किसानों, के करोना समय अंतराल के बिजली के बिल को तुरंत माफ किया जाये।
(10)देश में रेहडी,आँटो, रिक्शा, मजदूरी, करने वाले लोगों को मुफ्त में राशन दिया जाये ।
(11)करोना मरीजों की मृत्यु हो जाने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए।
स्पेशल टीमों का गठन करके उनका सह सम्मान अंतिम संस्कार किया जाये
(12)किसान विरोधी बिल वापस किया जाये एमएसपी पर तत्काल कानून बनाया जाये ।
भीम आर्मी प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |