मुरादाबाद में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले दो गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
संवाददाता : मुरादाबाद : : नरोत्तम सिंह :: मुरादाबाद में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले दो गिरफ्तार
मुरादाबाद में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले दो गिरफ्तार, सऊदी अरब की काल को लोकल में परिवर्तित कर सरकार को लगाते थे चूना सऊदी अरब में रहने वाले भारतीयों की सस्ती काल दरों में बात कराने के नाम पर भारत सरकार को चूना लगाने का काम किया जा रहा था। मझोला थाना पुलिस ने आजाद नगर में छापेमारी करके एक घर से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से सात सिम बाक्स, एक लैपटाप, नौ एटीएम, 557 मोबाइल सिम के साथ ही 63 हजार रुपये नकदी बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अखिलेश कुमार भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी की टीम ने मझोला के आजाद नगर स्थित भूरे इस्लाम के आवास में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने आवास में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को पकड़ा। पुलिस ने टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करते हुए मुहम्मद कदीम और मुहम्मद मेहराज निवासी डोमघर थाना कुंदरकी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित सगे भाई हैं। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि बीते चार माह से वह टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर रहे थे। आरोपित वीओआइपी काल को सिम बाक्स के माध्यम से जीएसएम काल में परिवर्तित करके बात कराते थे। आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में बीएसएनएल और एयरटेल कंपनी के सिम,सात सिम बाक्स,63 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसी और बाइक मैकेनिक मिलकर कर रहे थे काम: सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि मुहम्मद मेहराज बीए की परीक्षा पास कर चुका है,जबकि उसका भाई मुहम्मद कदीम ने इंटर फेल हैं। जिसमें कदीम बाइक मैकेनिक का काम करता था,जबकि मेहराज एसी का मैकेनिक हैं। दोनों भाई मिलकर टेलीफोन एक्सचेंज चलाने का काम कर रहे थे।मार्च में सऊदी अरब से मिला था काम करने का ऑफर: पुलिस के अनुसार मुहम्मद मेहराज इसी वर्ष मार्च माह में सऊदी अरब गया था। वहां पर एक व्यक्ति ने उसे टेलीफोन एक्सचेंज चलाने का आफर दिया था। इस दौरान मेहराज की सऊदी अरब में तबियत खराब होने पर वापस मुरादाबाद आ गया था। यहां आने के बाद उसने अपने मामा भूरे इस्लाम के घर में टेलीफोन एक्सचेंज लगाकर काम शुरू कर दिया था।सऊदी अरब से अकाउंट में आता था पैसा: फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज संचालन करने में सऊदी अरब में मिला व्यक्ति ही दोनों आरोपितों को अकाउंट में पैसा भेजता था। पुलिस के अनुसार दोनों के खातों में प्रतिमाह 20-20 हजार रुपये आते थे। इसके साथ ही इंटरनेट, घर का किराए का पैसा अलग से दिया जाता था। नरोत्तम सिंह ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |