लखीमपुर खीरी के ग्राम परसेहरा ओइल में 5वी बार कावड़ यात्रा के लिए भक्तों की जोरों से उमड़ी भीड़

😊 Please Share This News 😊
|
लखीमपुर खीरी : हीरा लाल (ब्यूरो रिपोर्ट)
लखीमपुर खीरी के ग्राम परसेहरा ओइल में 5वी बार कावड़ यात्रा के लिए भक्तों की जोरों से उमड़ी भीड़
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के परसेहरा ओइल में हर साल की तरह इस साल भी पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिस पर परसेहरा ओइल से कावड़ियों का जालिम नगर गंगा घाट पर पहुंचकर गंगा स्नान करने के बाद जल भर कर गोला गोकरण नाथ मे शिवजी को जल अभिषेक करने के लिए प्रस्थान करेंगे। जिसमे भारी भरकम भीड़ में शिवभक्त 29 दिन शुक्रवार को जल भरकर पैदल चलकर नकहा होते हुए रामापुर, लखीमपुरखीरी ,फरधान , राजगंज होकर छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकरन नाथ शिव मंदिर में पहुंचकर जल अभिषेक करेंगे। जिसमें शिवभक्त बड़े जोर शोर से तैयारियां पूरी करने में लगे हुए। कावड़ियों में हीरा लाल, अतुल वर्मा,बबलू वर्मा दिलीप कुमार ,पंकज कुमार सोने लाल,रमेश वर्मा ,जशवंत वर्मा ,धीरेश कुमार कई गांव के भक्तगण मौजूद रहे 5वी बार पैदल कावड़ यात्रा की फिर तैयारी की है। और कई सालों से पद कांवर यात्रा लेकर जाते थे। और उन्होंने लखीमपुर खीरी के परसेहरा ओएल में सभी भक्तों से कहा कि अपनी 2 कावड़ यात्रा शांति माहौल बनाकर लेकर चले हम सभी सहयोग करेगें और लाकडाउन की वजह से 2 साल का गेप रहा है इसलिये इस साल कावड़ ले जाने की तैयारी की है कांवरिया समस्त ग्राम वासी अन्य कई लोग भी सहयोगी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |