गौतम बुद्धनगर दादरी के चौना गांव से चौंकाने वाली और सबसे दुखद खबर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गौतम बुद्धनगर दादरी के चौना गांव से चौंकाने वाली और सबसे दुखद खबर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :गौतम बुद्धनगर :: हरीश कुमार गौतम :: गौतम बुद्धनगर दादरी के चौना गांव से चौंकाने वाली और सबसे दुखद खबर

पुलिस ने 02.08.22 को सत्ते_प्रधान पुत्र श्री धन सिंह को गिरफ्तार किया और पूरे परिवार को टॉर्चर किया। सभी गांव और समुदाय इकट्ठा नहीं हुए और परिवार की मदद के लिए आगे कोई नहीं आया।नेहा खारी (उम्र 17) सत्ते भाई की बेटी इस आतंक और यातना में टूट गई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सभी समुदाय के लिए शर्म की बात है और चुल्लू भर पानी में डूबने की बात है कि जब हमारी बेटी को हमारी जरूरत थी तो हम वहां नहीं हो सके और उस परिवार को उसके हाल पर छोड़ दिया।4 दिनों से हम लोगों को सूचित कर रहे हैं और अनुरोध कर रहे हैं कि वे वहां पहुंचें और पीड़ित परिवार को मानसिक समर्थन दें, अब यह त्रासदी हो गई है।यह #गुर्जर समाज के लिए काला दिन है। अगर किसी की अंतरात्मा जागृत हो रही हो तो कृपया अब तो कम से कम चौना (NTPC) पहुंचकर पीड़ित परिवार को हिम्मत एवम साहस दे और दुःख बाटने में सहयोग दे।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

पुलिस ने 02.08.22 को सत्ते_प्रधान पुत्र श्री धन सिंह को गिरफ्तार किया और पूरे परिवार को टॉर्चर किया। सभी गांव और समुदाय इकट्ठा नहीं हुए और परिवार की मदद के लिए आगे कोई नहीं आया।नेहा खारी (उम्र 17) सत्ते भाई की बेटी इस आतंक और यातना में टूट गई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सभी समुदाय के लिए शर्म की बात है और चुल्लू भर पानी में डूबने की बात है कि जब हमारी बेटी को हमारी जरूरत थी तो हम वहां नहीं हो सके और उस परिवार को उसके हाल पर छोड़ दिया।4 दिनों से हम लोगों को सूचित कर रहे हैं और अनुरोध कर रहे हैं कि वे वहां पहुंचें और पीड़ित परिवार को मानसिक समर्थन दें, अब यह त्रासदी हो गई है।यह #गुर्जर समाज के लिए काला दिन है। अगर किसी की अंतरात्मा जागृत हो रही हो तो कृपया अब तो कम से कम चौना (NTPC) पहुंचकर पीड़ित परिवार को हिम्मत एवम साहस दे और दुःख बाटने में सहयोग दे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!