एलाऊ – विद्युत वितरण खंड जागीर क्षेत्र के गांव हविलिया (रतनपुर बरा) मे 5 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने से से विद्युत आपूर्ति बाधित
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी (सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
एलाऊ – विद्युत वितरण खंड जागीर क्षेत्र के गांव हविलिया (रतनपुर बरा) मे 5 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने से से विद्युत आपूर्ति बाधित
एलाऊ – विद्युत वितरण खंड जागीर क्षेत्र के गांव हविलिया (रतनपुर बरा) मे 5 दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है | गांव के समीप लगा ट्रांसफार्मर जल गया है | भीषण गर्मी के चलते ग्रामीण बेहाल हैं | बिजली ना होने के कारण गांव में लगे नलकूप एवं घरेलू उपकरण नहीं चल पा रहे हैं | ग्रामीणों ने समस्या की शिकायत क्षेत्रीय लाइनमैन सुनील कुमार एवं अवर अभियंता हरवीर सिंह से की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ | ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से मांग की है विभागीय अधिकारियों को आदेशित कर खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाया जाए | जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से की जा सके | मांग करने वालों में रामखिलाड़ी पांडेय,प्रमोद कुमार,अखिलेश पाण्डेय,सत्यपाल,लाला पांडेय,अनुज कुमार,हेतराम बाथम,राजेंद्र शर्मा,रामप्रकाश,अनिल कुमार आदि मौजूद थे |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |