आत्मा परियोजना द्वारा दिव्यांग जन के साथ मनाया आजादी का अमृत महोत्सव – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

आत्मा परियोजना द्वारा दिव्यांग जन के साथ मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : :: :: आत्मा परियोजना द्वारा दिव्यांग जन के साथ मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

बदनावर। आत्मापरियोजना अंतर्गत कार्यालय विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग बदनावर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस आयोजन में एक नवाचार के रूप में विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा बदनावर श्री मोहनलाल पाटीदार जी द्वारा विकासखंड बदनावर के विकलांग दिव्यांग बंधुओं को आमंत्रित किया गया समाज में विकलांग एवं दिव्यांग बंधु कहीं ना कहीं इस राष्ट्रीय पर्व से छूट जाते हैं वह विकलांग बंधु जो कहीं राष्ट्रीय पर्व में स्वयं की उपस्थिति नहीं दे पाते या उस पर्व से दूर रह जाते हैं ऐसे विकलांग बंधुओं को श्री प्रकाश बालू जी राठौर विकलांग बल जिला अध्यक्ष धार के माध्यम से आमंत्रित किया गया था ।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

जिसमें क्षेत्र के श्री प्रकाश बालू जी राठौर जिला अध्यक्ष विकलांग बल जिला धार संतोष जी औरसारी मीडिया प्रभारी विकलांग बाल,जिला धार,गणेश चावडॉ जी खेरवास,आनंदीलाल राठौर,गिरधारीलाल डामर,एवं भरत मुनिया आदि दिव्यांग गण विशेष रूप से उपस्थित हुए झंडा वंदन का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति अशाकुंवर सोलंकी, जनपद पंचायत सदस्य,जनपद के अधिकारी, एनआरएलएम, मनरेगा योजना, एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अभियंता झंडा वंदन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए श्री पाटीदार जी द्वारा इस आमंत्रण के विशेष परिपेक्ष में प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में परिसर में व्रक्षारोपन कार्य कीया गया एवम महिलाओ को बिलपत्र के पौधे बीटीएम आत्मा बदनावर श्री पाटीदार जी द्वारा वितरित किये गए।श्री प्रकाश जी राठौर दिव्यांग द्वारा बताया गया कि हमें जब हम इस प्रकार के राष्ट्रीय पर्व आयोजित होते हैं तो कोई आमंत्रित नहीं किया जाता है यदि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हम विकलांग बंधुओं को भी बुलाया जाता है तो निश्चित रूप से इस राष्ट्रीय पर्व पर हमारा उत्साह भी चौगुना बढ़ जाता है और इस पर्व में हम भी जोर शोर से हिस्सा लेते हैं आज हमें यहां आमंत्रीत किया गया, जिससे हमारी भावनाएं अभिभूत हो गई है और हमें एक राष्ट्रीय भावना का हमारे मन मस्तिष्क में संचार हुआ है ऐसे कार्यक्रमों में हमें बुलाना हमारे लिए भी एक गौरवान्वित पल है साथ में श्री संतोष जी द्वारा बताया गया कि हमें श्री पाटीदार जी द्वारा दूरभाष के माध्यम से फोन लगाकर आमंत्रित किया गया और विशेष आग्रह पर हम सभी उपस्थित हुए जिससे हमें भी राष्ट्रीय भावना से शारीरिक एवं एक मानसिक जो हमारे मन में रहता है कि हम समाज से कहीं ना कहीं पिछड़े हैं या अलग है इस भावना यदि हमारे मन में आती है और हमें इस प्रकार के कार्यक्रम भुला जाता है तो वह भावना भी हमारे मन से खत्म होती है ,और हमें समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास योजना के स्टूडेंट नेहा जी पाटीदार ,स्वयंसेवी उद्यमी श्री प्रेमलता जी परमार एवं ग्राम के किसान श्री अंबाराम जी पाटीदार, विशाल पाटीदार सीताराम हरकाझर, ध्रुव, महिला कृषक आदि उपस्थित हुए कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों द्वारा मेरा देश है गान का गायन भी किया गया एवं कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत श्री मोहनलाल पाटीदार विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा बदनावर द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री शिव शंकर रिंगनोदिया जी विशेष मीडिया आमंत्रित सदस्य द्वारा किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!