उत्तर प्रदेश बना ऐतिहासिक बौद्ध प्रदेश: बाबा साहेब के मिशन पर एक नज़र इतिहास के बदलाव पर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा (विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
उत्तर प्रदेश बना ऐतिहासिक बौद्ध प्रदेश: बाबा साहेब के मिशन पर एक नज़र इतिहास के बदलाव पर
उत्तर प्रदेश बना ऐतिहासिक बौद्ध प्रदेश: बाबा साहेब के मिशन पर चलने से आपका घर, प्रदेश और देश बनता है मानवतावादी बुद्धिस्ट प्रदेश। एक नज़र इतिहास के बदलाव पर👇
जिला, ‘गौतम बुद्ध नगर’
जिला, ‘महामाया नगर’
जिला ‘श्रावस्ती’ ,
जिला, ‘कोशाम्बी’
जिला, ‘प्रबुद्ध नगर’
जिला, ‘पंचशील नगर’,
जिला, ‘भीम नगर’,
जिला, ‘कुशीनगर’,
जिला, ‘वैशाली नगर’,
जिला, ‘आंबेडकर नगर’,
जिला, ‘महात्मा फुले नगर’,
जिला, ‘शाहू महाराज’ ,
जिला, ‘रमा बाई’ ,
जिला, ‘संत रविदास’,
जिला, ‘संत कबीर’,
जिला, कांशी राम नगर’
अब ‘विश्वविद्यालयो’ / ‘पार्को’ / ‘स्मारकों’ / ‘योजनाओ’ । ‘संग्रहालयों’ / ‘स्टेडियमों’ के नामो की ‘सूची’ देखते है ।
‘गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय’ (छ: हजार करोड़ की लागत से )
‘गौतम बुद्ध पार्क’, कानपूर ,
‘गौतम बुद्ध उद्दान’, इटावा ,
‘गौतम बुद्ध स्पोर्ट्स स्टेडीयम’, कुशीनगर,
‘महामाया स्पोर्ट्स स्टेडीयम’, गाजियाबाद,
‘गौतम बुद्ध नागरिक टर्मिनल’, बरेली,
‘महामाया महिला डिग्री कॉलेज’, बरेली,
‘महामाया महाविद्यालय’, ‘इण्टर कॉलेज’, तथा ‘कन्या जूनियर हाईस्कुल’, श्रावस्ती,
‘गौतम बुद्ध राजकीय डिग्री कॉलेज’, फ़ैजाबाद ‘यशोधरा महिला विद्यालय’, कुशीनगर
शांति उपवन बुद्ध विहार’ हर ‘जिले; में,
‘गौतम बुद्ध छात्रावास’ की स्थापना
‘महामाया गरीब बालिका शिक्षण योजना’,
सावित्री फुले छात्रावास’,
‘छत्रपति शाहू महाराज छात्रावास’,
‘श्री नारायण गुरु’ एवम ‘रविदास’ छात्रावास, ‘डॉ.भीमराव आंबेडकर’, ‘सामाजिक परिवर्तन स्थल’, लखनऊ ( एक हजार करोड़ की लागत से ),
एक लाख गाव, ‘डॉ. आंबेडकर योजना’,
‘म़ा. कांशी राम जी’ शहरी आवास योजना’,
‘म़ा. कांशी राम जी’ स्मारक स्थल’, लखनऊ
‘छत्रपति शाहू महाराज’, ‘मेडिकल’ एव ‘आय. ए. एस’, ‘आय.पी.एस’, . ट्रेनिंग सेंटर मोफत
‘डॉ. भीम राव आंबेडकर’ ‘सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय’
‘बुद्ध इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास’ सर्किट फॉर ‘फॉर्मूला 1 रेसिंग’
है न बौद्धों का प्रदेश
चलो अब फिर से बनाये एक और इतिहास..चलो बुद्ध की ओर….बसपा ने हमारे लिए क्या किया।।बसपा ने अपनी सरकार के दोरान किये कामो की कुछ लिस्ट आपके पास भेज रहा हु।। फिर आप तय कीजिये कोन हमारा है और कोन नहीं।। और फिर कांग्रेस भाजपा ने आजादी के बाद किया है उनकी लिस्ट तेयार रखिये।। ये काम है इस देश के बहुजन समाज की बेटी बहन कुमारी मायावती जी का।बसपा सर्ज” बुध्द फोर्सवन रेस कोर्स ” जो कि सचिन तेंदूलकर ने भी कहा था कि , मुझे विश्वास नही हो रहा है , कि यह रेस कोर्स भारत मे है !! और इस से भी आगे जा के कहूंगा , उसका नाम बुध्द रखकर हि सबसे महान काम है ।
बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए निम्नलिखित योगदान दिए (2007-2012)
1) 88 हजार बी टी सी शिक्षकों की भर्ती की गयी |
2) 41 हज़ार कांस्टेबल की भर्ती हुई |
3) “कांशीराम शहरी आवास योजना” के तहत एक लाख एक हज़ार लोगों को आवास मिले |
4) जिला गौतम बुद्ध नगर में “गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय” की स्थापना की गयी |
5) 108848 सफाईकर्मियों की भर्ती की गयी |
6) बुंदेलखंड में आई टी पॉलिटेक्निक की स्थापना की गयी |
7) महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय गौतम बुद्ध नगर में स्थापित हुआ |
8 गरीब बस्तियों में 2000 सामुदायिक केंद्र खोले गए ।
9) प्रदेश के 20 जिलो में अम्बेडकर पी जी छात्रावास की स्थापना की गयी |
10 ) पंचशील बालक इंटर कॉलेज नॉएडा में खुला |
11) महामाया बालिका इंटर कॉलेज गौतम बुद्ध नगर में स्थापित हुआ |
12) डॉ भीमराव आंबेडकर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , नॉएडा
13) मान्यवर कांशीराम जी यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी , बाँदा
14) मान्यवर कांशीराम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज , गाज़ियाबाद
15) कांशीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , नॉएडा
16) नॉएडा एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |
17 ) गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |
18) यमुना एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |
19) महामाया फ्लाईओवर का नॉएडा में निर्माण हुआ ।
20) 2195 गाँव में 3332 km की सड़को का निर्माण हुआ।
21) मान्यवर श्री कांशीराम जी उर्दू अरबी फ़ारसी यूनिवर्सिटी , लखनऊ
22)जौनपुर,गाजियाबाद , कांशीरामनगर,कुशीनगर, बिजनौर, कन्नौज, फर्रुखाबाद ,मैनपुरी ,श्रावस्ती में राजकीय महाविद्यालय खोले गए |
23) आतंकवाद से निपटने के लिए एटीएस(ATS) का गठन 2007 में किया गया था ।
24) लखनऊ जिला कारागार , आदर्श कारागार एवं नारी बंदी निकेतन का लोकार्पण मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग पर किया गया ।
25) कांशीरामजी राजकीय मेडिकल कॉलेज , सहारनपुर
26) मान्यवर श्री कांशीराम यूपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ,लखनऊ
27) नगवा , वाराणसी में संत रविदास घाट का निर्माण
28) कन्नौज ,,बागपत , महाराजगंज , कौशाम्बी , बलरामपुर , सोनभद्र में जिला कारागार का निर्माण हुआ ।
29) मान्यवर कांशीराम जी इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेज , झाँसी
30) 5 नए मेडिकल कॉलेज उरई ,कन्नौज ,आजमगढ़ ,बाँदा मे
31) सावित्रीबाई फुले गर्ल्स हॉस्टल , कानपुर
32) एससी ,एस टी गर्ल्स के लिए हॉस्टल का निर्माण हुआ , नॉएडा
33) भारत का पहला फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक “बुद्धा इन्टर्नेशनल सर्किट” बनाया गया ।
34) मान्यवर श्री कांशीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , लखनऊ
35) मान्यवर श्री कांशीराम इंटरनेशनल कन्वेंशन सेण्टर का निर्माण हुआ ।
36) मान्यवर श्री कांशीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , ग्रेटर नॉएडा
37) डॉ शकुंतला मिश्रा उत्तर प्रदेश विकलांग विश्वविद्यालय ,लखनऊ |
38) वृद्ध कल्याण नीति के अंतर्गत 60 वर्ष के ऊपर सभी बी पी एल व्यक्तियों को वृद्धावस्था पेंशन दिया गया ।
39) “सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना” के अंतर्गत बी पी एल परिवारों की बालिकाओं को आर्थिक सहायता तथा साइकिल प्रदान की गयी ।
40) वृद्ध महिलाओं के लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर महिला भरण पोषण की दर 1800 से बढाकर 3600 रूपये वार्षिक की गयी ।
41) बेरोजगारों के लाभ हेतु कौशाम्बी , कन्नौज , औरैया , चित्रकूट , श्रावस्ती , बलरामपुर , संत कबीरनगर , ज्योतिबा फुले नगर , चंदौली तथा बागपत में रजिस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किये गए । 42) नवनिर्मित जनपद मान्यवर कांशीराम नगर में एम्प्लॉयमेंट ऑफिस स्थापित किया गया । 43) मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ में स्थापित ।
44) प्रदेश में 60 जनपदों के परिवहन कार्यालय इंटरनेट की सुविधा से जोड़े जा चुके हैं ।
45) गोरखपुर तथा अलीगढ में होमियोपैथीक मेडिकल कॉलेज स्थापित किये गए ।
46) 153 नए राजकीय होमियोपैथी चिकित्सालयो की स्थापना ।
47) 1052 विकलांगो को उचित दर की दुकाने आवंटित की गयी ।
48 ) कन्नौज , बागपत , महाराजगंज , कौशाम्बी , बलरामपुर व सोनभद्र में जिला कारागारों का निर्माण हुआ ।
49 ) होमगार्ड स्वयंसेवको को दुर्घटना बीमा राशि 2 लाख से बढाकर 3 लाख की गयी ।
50 ) आशा योजना पूरे प्रदेश में लागू है । इस योजना के तहत 2007-10 तक 1,36,183 आशाओं का चयन किया गया ।
51 ) सिद्धार्थनगर , हाथरस एवं मऊ में ब्लड बैंक स्थापित किया गया ।
52 ) एच आई वी/एड्स से संक्रमित व्यक्तियों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के लिए 8 ड्रॉप इन सेण्टर इलाहबाद , लखनऊ , गोरखपुर , वाराणसी ,मऊ , देवरिया , इटावा ,बाँदा में स्थापित किये गए । इन रोगियों के इलाज के लिए 8 कम्युनिटी केअर सेंटर लखनऊ, कानपुर , अलीगढ , आगरा , गोरखपुर, वाराणसी , इलाहबाद , मेरठ में स्थापित किये गए ।
53 ) 12,244 शिक्षामित्र नियुक्त किये गए ।
54 ) 59, 690 बी टी सी अध्यापको का प्रशिक्षण करवा के भर्ती की गयी ।
55) लखनऊ व गाजियाबाद में हज़ हॉउस का निर्माण किया गया ।
56) एससी एसटी छात्रों के लिए नॉएडा में हॉस्टल स्थापित |
57) एशिया का सबसे बड़ा “सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट” लखनऊ मे सरक़ार ने बनवाया ।
58 ) राज्य सरकार द्वारा 140 मदरसों में मिनी आई टी आई की स्थापना की गयी ।
59 ) 169 मदरसों को मान्यता दी गयी ।
60 ) बायो फ़र्टिलाइज़र यूनिट की स्थापना लखनऊ मे की गयी ।
61) महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज
अब आप भजपा सरकार में बहे विकास की लहर की लिस्ट भेजिए …कितना समाज के लिए कितना महापरुषो के नाम से किया सब कुछ भेजिए ,जब बात विकास की हो ही रही है तो ..बता दीजिये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |