वजीरगंज( गोण्डा) सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में आठ लोगों की मौत, सात घायल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

वजीरगंज( गोण्डा) सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में आठ लोगों की मौत, सात घायल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


वजीरगंज( गोण्डा) सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में आठ लोगों की मौत, सात घायल

समाज कल्याण मंत्री व सांसद गोण्डा ने घटनास्थल पर पहुंचकर व्यक्त की संवेदना जनपद के थाना वजीरगंज अंतर्गत मंगलवार की देर रात ग्राम टिकरी में सिलेण्डर ब्लास्ट की घटना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि ग्राम-टिकरी मजरे ठठेर पुरवा थाना वजीरगंज में गैस सिलेंडर फटने से नूरूल हसन पुत्र नसीहतदीन के मकान की छत गिर गयी जिसमें कुल आठ लोगों की मृत्यु हो गई तथा सात लोग घायल हुए है जिनका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान तीन जेसीबी के माध्यम से चलाया गया जिसमें सात व्यक्तियों को रात्रि ढाई बजे तक जीवित बचाया गया घटना में आठ व्यक्तियों में से छ: की मौके पर मृत्यु हो गयी एवं दो व्यक्ति हास्पिटल ले जाये गये वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना में मृत व घायल हुए लोगों के बारे में उन्होंने बताया कि इरशाद अहमद पुत्र नूरुल हसन आयु 40 वर्ष, गुलनाज बानो पुत्री फकीर अहमद आयु 22 वर्ष, रेहान अहमद पुत्र आरिफ आयु 11 वर्ष, नूरुल हसन पुत्र नसीहतदीन आयु 60 वर्ष, मो0 जैद पुत्र निसार अहमद आयु 08 वर्ष, अलीशा पत्नी इरशाद अहमद आयु 32 वर्ष, मीजान पुत्र आरिफ शेख आयु 12 वर्ष सहित कुल सात व्यक्ति घायल है और इलाज के लिये जिला अस्पताल गोण्डा रेफर किया गया है फिलहाल अभी सात व्यक्ति वर्तमान समय में खतरे से बाहर हैं।इसके अतिरिक्त घटना में कुल आठ व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है जिनमें निसार अहमद पुत्र नूरूल हसन आयु 35 वर्ष, सायरूननिशा पत्नी निसार अहमद आयु 35 वर्ष, नूरी सवा पुत्री निसार अहमद आयु 12 वर्ष, शहबाज पुत्र निसार अहमद आयु 14 वष, सबीना बानो पत्नी मो0 आरिफ शेख पुत्री नूरूल हसन आयु 32 वर्ष, शमशाद पुत्र नूरुल हसन आयु 28 वर्ष, मेराज पुत्र इरशाद आयु 11 वर्ष, मो 0 शोएब पुत्र आरिफ शेख आयु दो वर्ष की मृत्यु हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस विस्फोट में नूरूलहसन पुत्र नसीहतदीन का मकान पूर्णतयः क्षतिग्रस्त हो गया तथा सोमनाथ प्रजापति पुत्र स्व0रामसनेही प्रजापति का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया जो रहने योग्य नहीं है। अतः मृतकों के वारिसों को सहायता दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है जिसमें मृतक शमशाद पुत्र नूरूलहसन के वारिस पिता नूरूल हसन पुत्र नसीहतदीन निवासी ठठेरपुरवा, टिकरी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत तीस हजार रूपए व कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत ढाई लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाने की कार्यवाही की जा रही है तथा मृतक निसार अहमद पुत्र नुरूल हसन के वारिस मो0 जैद पुत्र निसार अहमद संरक्षक बाबा सगा नूरूलहसन पुत्र नसीहतदीन निवासी ठठेरपुरवा, टिकरी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत तीस हजार रुपए व कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत ढाई लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नूरूलहसन पुत्र नसीहतदीन, मो0 जैद (नाबालिग) पुत्र निसार अहमद व सोमनाथ प्रजापति को आवास व स्वच्छ शौचालय योजना के अन्तर्गत शौचालय दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही मृतक परिवार के आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से शमशाद पुत्र नूरूलहसन के वारिस पिता नूरूलहसन पुत्र नसीहतदीन निवासी ठठेरा पुरवा, टिकरी, मृतक निसार अहमद पुत्र नुरूल हसन के वारिस मो0 जैद पुत्र निसार अहमद संरक्षक बाबा सगा नूरूलहसन पुत्र नसीहतदीन निवासी ठठेरपुरवा, टिकरी, मृतक रूबीना बानो पत्नी मो0 आरिफ शेख पुत्री नूरूल हसन व मृतक मो0 शोयव पुत्र आरिफ शेख के पिता आरिफ शेख पुत्र रफीउल्ला निवासी ग्राम वेलांवा, थाना-मोतीगंज, तहसील-मनकापुर, गोण्डा को आर्थिक सहायता दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही घटना की पूरी जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।घटना की सूचना पर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह, आईजी देवीपाटन रेन्ज डा0 राकेश सिंह, डीएम मार्कण्डेय शाही तथा एसपी गोण्डा संतोष मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। सांसद व समाज कल्याण मंत्री ने पीड़ित परिजनों को राहत सामग्री भी प्रदान की।


राम बहादुर मौर्य बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र जिला क्राइम रिपोर्टर गोंडा।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 9616791345

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!