मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला : दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई 2021से शुरू
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा – संपादक मुकेश भारती सम्पर्क सूत्र -9161507983
जौनपुर(ब्यूरो चीफ-संतोष गौतम)
प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय जौनपुर में मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला : दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई 2021से शुरू
समस्त
(1) ARPs
(2) शिक्षक संकुल सदस्य
(3) HM/IHM
प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय जौनपुर ।
विषय- मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला : दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई 2021से शुरू कार्यक्रम के अंर्तगत 27 मई 2021 से DD UP पर पुनः प्रसारण के सम्बन्ध में
आप सभी अवगत हैं कि कोविड – 19 महामारी के वर्तमान प्रसार के दृष्टिगत विद्यालय बंद हैं एवं विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए गत वर्ष में ‘मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला’ संचालित की गयी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमों की मदद से मनोरंजक शैक्षणिक सामग्री बच्चों के साथ साझा की जाती है।
अतः दूरदर्शन के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री का पुनः प्रसारण किया जा रहा है ।
प्रत्येक दिन ; सुबह 9:00 से 1:00 बजे ।
आज 02 जून 2021 को
गणित(Math) एवं अंग्रेजी (Rainbow)
पर्यावरण, विज्ञान
===============================
9:0 से 9:30 AM
कक्षा 1- उड़े गुब्बारे
9:30 से 10:0 AM
कक्षा 2- जोड़-जोड़ कर खेलो खेल
10:0 से 10:30AM
कक्षा 3- वाराणसी की यात्रा
10:30 से 11:0AM
कक्षा 4- जब मैं पढ़ता था
11:0 से 11:30 AM
कक्षा 5 – परिवार कल, आज और कल
11:30 से 12:0 PM
कक्षा 6 – पदार्थ और पदार्थों के समूह
12:0PM से 12:30 PM
कक्षा7- घातांक
12:30PM से 1:0PM
कक्षा 8- बिहारी के दोहे
===============================
02 जून 2021 में प्रसरित की जाने वाली सामग्री का कार्यक्रम संलग्न करके प्रेषित किया जा रहा है।
1.यह सन्देश सभी शिक्षकों तक तुरंत पहुंचाना सुनिश्चित करें ।
2.सभी अभिभावकों के साथ बने व्हाट्सप्प ग्रुप में प्रतिदिन सामग्री देखने का reminder भेजें।
3.जिन अभिभावकों के फ़ोन नंबर आपके पास उपलब्ध हों , उन्हें फ़ोन करके यह सामग्री देखने के लिए प्रेरित करें।
4.अपने गांव एवं आस-पास में रहने वाले बच्चों के अभिभावकों, अन्य लोग जैसे प्रधान आदि को बच्चों को यह सामग्री दिखाने के लिये अनुरोध करें ।
5.अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें , इस हेतु इन बिंदुओं पर दैनिक एवम प्रभावी प्रयास सुनिश्चित करें ।
आज्ञा से:-
महानिदेशक-स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।
(प्रवीण कुमार तिवारी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर।
(सुरेश पाण्डेय)
जिला समन्वयक (प्रशिक्षण)
समग्र शिक्षा, जौनपुर।
SRG टीम जौनपुर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |