स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद हेतु करें आवेदन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद हेतु करें आवेदन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा – संपादक मुकेश भारती सम्पर्क सूत्र -9161507983

गोंडा(राम बहादुर मौर्य -बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र -जिला क्राइम रिपोर्टर)


स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद हेतु करें आवेदन

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद बरेली , सुल्तानपुर , फर्रुखाबाद , झांसी , शाहजहापुर , मिर्जापुर देवरिया . मथुरा , बस्ती . एटा . पीलीभीत , हाथरस जालौन , बलिया , चित्रकूट , मुरादाबाद , ललितपुर , आजमगद , जे० पी० नगर , बांदा . बलरामपुर गाजियाबाद में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। 1. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ द्वारा गठित विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के धारा 22 बी के अन्तर्गत उपरोक्त जनपद में स्थापित स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु योग्य भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमत्रित किये जाते हैं। 2 नियम व शर्ते शासनादेश संख्या -197 / सात – न्याय – 7-2008-47 / 2002 , दिनांकित -26.03 2008 , 827 / सात – न्याय – 7-2014-47 / 2002.दिनांकित -18.11.2014 व 02 / 2018 / 661 / सात – न्याय – 7 2018-47 / 2002 , दिनांकित -30.01.2018 तथा पात्रता विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के धारा 22 बी के अन्तर्गत मान्य होगी । वह व्यक्ति जो सेवानिवृत्ति जनपद न्यायाधीश अथवा अपर जनपद न्यायाधीश या उससे उच्च न्यायिक सेवा अधिकारी की अर्हता रखता हो , चाहे वह भारत के किसी प्रदेश का हो, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु पात्र होगा। आवेदक के सेवानिवृत्ति , विज्ञापन के प्रकाशित होने की तिथि तक , 02 वर्ष से अधिक न हुई हो। > आवेदक का चयन 05 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक के लिए ही किया जायेगा । – आवेदक का न्यायिक सेवाओं से सम्बन्धित विभागीय अथवा विजिलेंस जांच अथवा अन्य दाण्डिक न्यायालय से कोई विभागीय जांच लम्बित न हो । > अध्यक्ष पद हेतु आवदेक के साक्षात्कार , सेवा से सम्बन्धित अनुभव , सामान्य व्यवहार आदि पर मेरिट लिस्ट तैयार कर चयन किया जायेगा । > आवेदक को शासनादेश संख्या -197 / सात – न्याय – 7-2008-47 / 2002 , दिनांकित -26.03.2008 , 827 / सात – न्याय – 7-2014-47 / 2002 दिनाकित -18.11.2014 व 02 / 2018 / 661 / सात – न्याय – 7 2018-47 / 2002 , दिनाकित -30.01.2018 तथा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के धारा 22 बी के अन्तर्गत अन्तरिम आहरित वेतन में से पेंशन की धनराशि को घटाते हुए वेतन तथा उस पर राज्य सरकार द्वारा समय – समय पर अनुमन्य मंहगाई भत्ता देय होगा। विज्ञापन से सम्बन्धित विस्तृत सूचना हेतु जनपद न्यायालय की अधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/gonda पर देखी जा सकती है । आवेदन पत्र पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 02.07.2021 को सायं 05.00 बजे तक है । साक्षात्कार तिथि एवं समय व स्थान की सूचना व्हाट्स ऐप / ई-मेल के माध्यम से आवेदक को सूचित किया जायेगा । आवेदन https://docs.google.com/forms/d/175EATWZU biyFHrqZByUOTP6U063nPI8gsiltd9Zs /edit के माध्यम से डाउनलोड कर भर सकते है तथा हार्ड कापी साक्षात्कार के समय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , तृतीय तल जवाहर भवन एनेक्सी , लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत करेगे तमा आवेदन से संबंधित (किसी समस्या हेतु राज्य प्राधिकरण के फोन नम्बर 0522-2286395 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।


राम बहादुर मौर्य बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र जिला क्राइम रिपोर्टर गोंडा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!