अयोध्या में पांच जून को कृषि विल वापस किए जाने के विरोध में बीकापुर तहसीलव ब्लाक में कृषि विल की प्रतिया जलाकर किया जायेगा विरोध प्रदर्शन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा – संपादक मुकेश भारती सम्पर्क सूत्र -9161507983
अयोध्या (ब्यूरो चीफ- फूलचंद्र की खास खबर)
अयोध्या में पांच जून को कृषि विल वापस किए जाने के विरोध में बीकापुर तहसीलव ब्लाक में कृषि विल की प्रतिया जलाकर किया जायेगा विरोध प्रदर्शन
अयोध्या जिले में आने वाली पांच जून को कृषि विल वापस किए जाने के विरोधमें बीकापुर तहसील व ब्लाक मुख्यालय पर डीजल पैट्रोल के लगातार बृद्धि पर नियत्रण करने और बढाये गए दाम वापस लिए जाने के विरोध में आने वाली पांच जून को आस पास के मुख्य बाजारो में कृषि विल की प्रतिया जलायी जाने के समर्थन अखिल भारतीय किसान सम्नवय संघर्ष समिति जिला अयोध्या द्वारा बैठक में निर्णय लेकर दी गई जानकारी बैठक तहसील बीकापुर परिसर मे हुई। बैठक मे जिला संयोजक मयाराम वर्मा की अध्यछता मे की गई जिसमें कोविड 19 की गाइड लाइन का शत् प्रतिशत् अनुपालन करने के साथ कृषि विल की प्रतिया जलाकर विरोध दर्ज कराया जायेगा उसी दौरान महामाहिम राष्टपति महोदय दिल्ली को संवोधित मांग पत्र भी दिया जायेगा जिस मौके पर किसान नेता अवधराम यादव एडवोकेट,एड०मोहम्मह इशहाक जिला सचिव व रामतेज वर्मा,रामतिलक वर्मा,रामशंकर निषाद ,ओम प्रकाश यादव आदि के मौजूदगी मे लिया गया फैसला ।
ब्यूरो रिपोर्ट- फूलचन्द्र -अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |