मोहित राव गौतम के आव्हान पर पहुंचे मेरठ के सभी सामाजिक कार्यकर्ता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मेरठ :: मोहित राव गौतम : : Date 23 -08-2022 :: मोहित राव गौतम के आव्हान पर पहुंचे मेरठ के सभी सामाजिक कार्यकर्ता
इस मौके पर मोहित राव गौतम नीरज प्रजापति विक्की गौतम अर्जुन सिंह कर्मवीर संजय अंशुल सिद्धार्थ रोहित आकाश शिवम दीपांशु बिट्टू रजनीश सनी आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे राजस्थान के जालौर जिले के सुराणा गांव में एक बच्चे को शिक्षक ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि बच्चे ने शिक्षक के पानी पीने के मटके को छू लिया था वह बच्चा छोटी जाति से और शिक्षक उच्च जाति से था इस निंदनीय कांड में मेरठ के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मेरठ कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया फिर जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भी भिजवाया मोहित राव गौतम ने कहा जातिवाद हमारे देश को खोखला करने का एक षड्यंत्र है जातिवाद के चलते देश में उन्नति नहीं हो सकती इसलिए ऐसे लोगों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए और बच्चे के घर परिवार वालों को सरकारी नौकरी और ₹ 5 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
इस मौके पर मोहित राव गौतम नीरज प्रजापति विक्की गौतम अर्जुन सिंह कर्मवीर संजय अंशुल सिद्धार्थ रोहित आकाश शिवम दीपांशु बिट्टू रजनीश सनी आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे राजस्थान के जालौर जिले के सुराणा गांव में एक बच्चे को शिक्षक ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि बच्चे ने शिक्षक के पानी पीने के मटके को छू लिया था वह बच्चा छोटी जाति से और शिक्षक उच्च जाति से था इस निंदनीय कांड में मेरठ के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मेरठ कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया फिर जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भी भिजवाया मोहित राव गौतम ने कहा जातिवाद हमारे देश को खोखला करने का एक षड्यंत्र है जातिवाद के चलते देश में उन्नति नहीं हो सकती इसलिए ऐसे लोगों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए और बच्चे के घर परिवार वालों को सरकारी नौकरी और ₹ 5 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |