बीकापुर में विद्युत सप्लाई बाधित होने से लोगों ने रात में विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर किया हंगामा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा – संपादक मुकेश भारती सम्पर्क सूत्र -9161507983
अयोध्या( ब्यूरो चीफ-फूलचंद्र की खास खबर)
विद्युत सप्लाई बाधित होने से लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर किया हंगामा, कोतवाली में हंगामो के लेकर हुई शिकायत
विद्युत उपकेंद्र मंगारी रामनगर का मामला।
बीकापुर।रात में बार-बार ट्रिपिंग और अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता काफी त्रस्त हैं। विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि बे मौसम बरसात होने से कीचड़ और नमी के चलते मच्छरों का प्रकोप भी तेज हो गया है। डेंगू और मलेरिया सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों के होने की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में रात में पर्याप्त बिजली न मिलने से रातों की नींद हराम हो गई है। विद्युत आव्यवस्था को लेकर कोतवाली क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र मंगारी पर मंगलवार की रात पहुंच कर कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चौरे बाजार चौकी पुलिस टीम द्वारा समझा-बुझाकर लोगों का आक्रोश शांत किया गया। विद्युत सब स्टेशन मंगारी के एसएसओ शिव कुमार वर्मा ने बीकापुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात्रि वह ड्यूटी पर था। सभी फीडरो की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही थी। उसी समय खजुरहट निवासी आधा दर्जन से अधिक आरोपियों द्वारा अचानक आकर गाली-गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया गया। एवं सरकारी रजिस्टर को फाड़ दिया। तथा जबरदस्ती पावर हाउस में घुस कर विद्युत कंट्रोल रूम में तोड़फोड़ किया। पूरे विद्युत उप केंद्र की सप्लाई को जबरदस्ती बंद करवा दिया। उन लोगों ने उनके साथ साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की अन्य कर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई। जबकि आरोपी बनाए गए लोगों का कहना है कि झूठी शिकायत की गई है।
अयोध्या ब्यूरो चीफ। फूलचंद्र की खास खबर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |