भुड़वारा गांव में पीड़ित परिवार सिपाहियों के प्रताड़ित करने पर परेशान हैं – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

भुड़वारा गांव में पीड़ित परिवार सिपाहियों के प्रताड़ित करने पर परेशान हैं

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : मोहम्मद सईद :: भुड़वारा गांव में पीड़ित परिवार सिपाहियों के प्रताड़ित करने पर परेशान हैं

भुड़वारा गोला खीरी रशीदा पत्नी हसन रजा दो सिपाहियों के खिलाफ 156 3 A तहत न्यायालय में एप्लीकेशन दिया जिसमें परिवार परेशान है कहे दिनों से पीड़ित परिवार एसपी के यहां प्रार्थना पत्र दिया वहां से कोई राहत नहीं मिली कई जगह प्रार्थना पत्र दिया जब पीड़ित की सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का सहारा लेकर तो कोतवाली गोला के दो सिपाहियों द्वारा परेशान करने पर जबकि पति हसन रजा गोला नगरपालिका के सामने अमरूद का ठेला लगाकर अमरुद व्यस्त था 6 अगस्त को उसके ठेले के पास आकर कहां कि 2 किलो अमरूद दे तो पीड़ित ने अमरूद दे दी फिर पैसे पीड़ित ने मांगे तो बोला कहां रहते हो तो भुड़वारा रहते हैं फिर कहां कसाई है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

क्या रे उसने कहा कल मांस बेचता है तो बोला नहीं मैं फल का काम करता हूं कई सालों से यह काम नहीं करते हैं तो यह दोनों सिपाही जाते हैं तेरे घर देखते हैं क्या करता है तू दोनों लोग घर गए वहां पर पीड़ित की पत्नी पैसा गिनती लगा रही थी तो यह पहुंचे दोनों लोग तेरा पति कहां है तो पीड़ित महिला ने कहा मेरा पति गोला में अमरूद बेचने गया है फिर फिर कहां कि गौ हत्या तो नहीं करता है तो पतली वाली गलतियां नहीं करते हैं यह फल का काम करते हैं तभी उसने जब हाथ में पैसा देखें ₹12000 छीन लिया जब हाथापाई हुई तब उसने कहा थाने आना गोला कोतवाली पैसा ले जाना के महिला को गंदी गंदी गालियां देते हुए निकल गए हैं फिर यह दोनों लोग कप्तान के यहां तो वहां नहीं सुनी गए तो न्यायालय में अपनी गुहार लगाई तो वहां से गोला थाने में जा चाहिए तो जांच में पीड़ित हसन रजा को जलालपुर अमरूद बेचने गए थे तो उसी वक्त समय लगभग 5:00 बजे का पीड़ित पकड़ा और पूछा क्या नाम है तेरा तो उसने अपना नाम हसन रजा बताया तुरंत उसको पकड़ा और गाड़ी पर बैठा था गोला कोतवाली ले जाकर बैठा लिया लगातार दबाव बनाते रहे की सुला कर लीजिए हम आपको छोड़ देंगे यही बात करते-करते लगभग 3 दिन हुए तो उसके अंगूठा लगाकर छोड़ दिया फिर वह उसी दिन कप्तान वहां फिर अपना पत्र लिखकर भेज दिया और न्याय की फिर उसने प्रार्थना पत्र दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!