मैनपुरी में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ नगर में शोभा यात्रा निकली
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: Date :02- 9 -2022 :: मैनपुरी में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ नगर में शोभा यात्रा निकली
कुसमरा – हर बर्ष की भांति इस बार भी गणपति पंडाल सजाकर गणपति बाप्पा मोरया के जयकारों के बीच शोभा यात्रा निकली जिसमें गणपति सेवा समिति के सदस्य व गणमान्य लोग वा महिलाऐं कलश सर पर रख कर बैंक आफ इंडिया के सामने से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर सदर बाजार , यादव नगर चौराहे पर होकर सभी मंदिरों पर होते हुए पुनः गणेश पांडाल मेंआईी जहां पर सुशील जी महाराज द्वारा पूजन मंत्र आदि कर उनको विराजमान किया सुशील जी महाराज के मुखारविंद से मद भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा ।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
कुसमरा – हर बर्ष की भांति इस बार भी गणपति पंडाल सजाकर गणपति बाप्पा मोरया के जयकारों के बीच शोभा यात्रा निकली जिसमें गणपति सेवा समिति के सदस्य व गणमान्य लोग वा महिलाऐं कलश सर पर रख कर बैंक आफ इंडिया के सामने से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर सदर बाजार , यादव नगर चौराहे पर होकर सभी मंदिरों पर होते हुए पुनः गणेश पांडाल मेंआईी जहां पर सुशील जी महाराज द्वारा पूजन मंत्र आदि कर उनको विराजमान किया सुशील जी महाराज के मुखारविंद से मद भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा । इस अवसर पर प्रदीप तिवारी जिला महामंत्री , विनय शुक्ला अध्यक्ष व्यापार मंडल कुसमरा , विनोद चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी समिति के अध्यक्ष प्रांजुल शुक्ला , विनोदी मिश्रा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे पांडाल गणपति बाप्पा मोरया , गणेश जी महाराज जी के जयकारों से गूंज उठा ।बाद में आचार्य श्री सुशील जी महाराज जी ने भागवत भगवान की आरती कर कथा प्रारम्भ कर श्री गणेश किया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |