मैनपुरी में समस्त पंचायत भवन मे भी अब बन सकेंगे आयुष्मान कार्ड
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: Date :02- 9 -2022 :: मैनपुरी में समस्त पंचायत भवन मे भी अब बन सकेंगे आयुष्मान कार्ड
मैनपुरी – मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतगर्त सभी पात्र लाभार्थी अब अपने पंचायत भवन मे भी कार्ड बनवा सकेंगे। पूर्व मे केवल ज़नसेवा केंद्रों एवं सूचीबद्ध हॉस्पिटल मे ही य़ह सुविधा दी गयी थी परन्तु अब समस्त पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आई.डी. उपलब्ध करा दी गई है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
उन्होने अन्त्योदय कार्ड धारकों एव प्रधानमंत्री ज़न आरोग्य योजना के लाभाथिर्यों से कहा कि जल्द से जल्द अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवालें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर इलाज मे विलंब न हो। आई.टी.आई. सभागार मे जिला सूचना प्रणाली मैनेजर इंजी.धर्मेंद्र कुमार द्वारा समस्त पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. अनिल वर्मा, रविंद्र सिंह गौर, डॉ. सुनील पांडेय, असीम दुबे, सर्वेश दुबे आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |