मैनपुरी में महिला आरक्षियों ने महिलाओं एवम छात्राओं को वुमन हेल्पo लाइन के बारे में दी जानकारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: Date :02- 9 -2022 :: मैनपुरी में महिला आरक्षियों ने महिलाओं एवम छात्राओं को वुमन हेल्पo लाइन के बारे में दी जानकारी
बिछवां/मैनपुरी- बुधवार की दोपहर में कस्बा स्थित आर्यावर्त बैंक इंटर कालेज विद्यालय एवम कस्बा चौराहे पर थाने में तैनात महिला आरक्षी डिम्पल एवम कुमारी युक्ता ने रास्ते मे आने जाने वाली महिलाओं युवतियों व विद्यालय की छात्राओं को 1090 वूमेन हेल्प लाइन , महिला मिशन शक्ति एंटी रिमियो अभियान के बारे में जानकरी दी उन्होंने बताया कि अगर रास्ते मे कोई शरारती तत्व फावतियाँ कसता है या परेशान करता है तो तुरंत महिला हेल्प लाइन 1090 पर सूचित करें साथ ही घर पर आस पड़ोस में कोई भी असामाजिक तत्व परेशान कर रहा हो तो ततकाल महिला सहायता एवम थाने के सरकारी नंबर 9454403917 व डायल 112 , पर सूचित करें जिससे पुलिस तत्काल कार्यवाही कर सके।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
बिछवां/मैनपुरी- बुधवार की दोपहर में कस्बा स्थित आर्यावर्त बैंक इंटर कालेज विद्यालय एवम कस्बा चौराहे पर थाने में तैनात महिला आरक्षी डिम्पल एवम कुमारी युक्ता ने रास्ते मे आने जाने वाली महिलाओं युवतियों व विद्यालय की छात्राओं को 1090 वूमेन हेल्प लाइन , महिला मिशन शक्ति एंटी रिमियो अभियान के बारे में जानकरी दी उन्होंने बताया कि अगर रास्ते मे कोई शरारती तत्व फावतियाँ कसता है या परेशान करता है तो तुरंत महिला हेल्प लाइन 1090 पर सूचित करें साथ ही घर पर आस पड़ोस में कोई भी असामाजिक तत्व परेशान कर रहा हो तो ततकाल महिला सहायता एवम थाने के सरकारी नंबर 9454403917 व डायल 112 , पर सूचित करें जिससे पुलिस तत्काल कार्यवाही कर सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |