इंडो नेपाल सीमा तस्करी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

इंडो नेपाल सीमा तस्करी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : : : अमरनाथ :: Date :03 – 9 -2022 ::एजेंसी की मिलीभगत से बॉर्डर क्षेत्रों में खाद व खेतों में पड़ने वाली संबंधित दवाओं की हो रही तस्करी

इंडो नेपाल सीमा तस्करी सुरक्षा एजेंसी की मिलीभगत से बॉर्डर क्षेत्रों में खाद व खेतों में पड़ने वाली संबंधित दवाओं की हो रही तस्करी।लगातार सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद भी नींद में सोया है सुरक्षा विभाग में बैठा अधिकारी।इंडो नेपाल के दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर चोरी छुपे बनाए गए अड्डे चोरी छुपे दुकानों से फल फूल रहा है यह धंधा।जिम्मेदारों की मिलीभगत की जताई जा रही आशंका कुछ लोगों का महीना बंधा होने के चलते नहीं रुक रहा बॉर्डर पर खाद तस्करी।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

इंडो नेपाल सीमा तस्करी सुरक्षा एजेंसी की मिलीभगत से बॉर्डर क्षेत्रों में खाद व खेतों में पड़ने वाली संबंधित दवाओं की हो रही तस्करी।लगातार सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद भी नींद में सोया है सुरक्षा विभाग में बैठा अधिकारी।इंडो नेपाल के दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर चोरी छुपे बनाए गए अड्डे चोरी छुपे दुकानों से फल फूल रहा है यह धंधा।जिम्मेदारों की मिलीभगत की जताई जा रही आशंका कुछ लोगों का महीना बंधा होने के चलते नहीं रुक रहा बॉर्डर पर खाद तस्करी।सूत्रों से मिली जानकारी बॉर्डर की जानकारी देने वाले शख्स ने नाम ना खुलासा करते हुए कहा कि सब का बंधा है महिना।जो इस काम को शुरू करता है उसको पकड़वाने के लिए बड़े-बड़े तस्कर पहले करते हैं वसूली दाल नहीं गलने पर काम को बंद और पकड़वाने का बनाते हैं सुरक्षा एजेंसियों से दबाव।इंडो नेपाल के बॉर्डर गांव में छुप कर दे रहे बड़ी-बड़ी तस्करी को अंजाम रातों- रात बन रहे करोड़पति।शहर में यही तस्कर सबसे महंगी जगह खरीद कर बना रहे आलीशान बंगला।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!