विकासखंड रमिया बेहड़ केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों गरीब लोगों को राशन कार्ड मुहैया करवा रही है – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

विकासखंड रमिया बेहड़ केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों गरीब लोगों को राशन कार्ड मुहैया करवा रही है

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेन्द्र सिंह :: Date :03 – 9 -2022 :: विकासखंड रमिया बेहड़ केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों गरीब लोगों को राशन कार्ड मुहैया करवा रही है
धौराहरा लखीमपुर खीरी विकासखंड रमिया बेहड़ केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों गरीब लोगों को राशन कार्ड मुहैया करवा रही है लेकिन कोटेदारों को भी प्रति कुंटल के हिसाब से वेतन के रूप में पैसा दिया जाता है लेकिन फिर भी कोटेदार अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आते हैं योगी जी का जो आदेश है वह केवल कागजों पर चल रहा है बाकी सारा नीचे से ऊपर तक आंख मिचोली का खेल खेल रहे हैं कोटेदार नैना पुर तहसील धौराहरा विकासखंड रमिया बेहड़ कोटेदार की मनमानी से परेशान गरीब बेचारी जनता धौराहरा खीरी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कोटेदार ने वसूले 500 कई लोगों ने बताया कि हमसे कोटेदार पांच 500 लिए हैं

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

राशन कार्ड बनवाने के नाम पर आमला है ग्राम पंचायत नैना पुर कोटेदार अकबाल की चल रही मनमानी नहीं है शासन प्रशासन का खौफ प्रति यूनिट प्रशासन द्वारा 5 किलो राशन देने का प्रावधान है लेकिन कोटेदार की मनमानी के चलते प्रति 4 किलो राशन दिया जाता है 35 किलो की जगह पर 30 किलो राशन दिया जाता है वह भी लाभार्थियों से बात करने पर जब वह घर ले जाकर उसे वजन करते हैं तो 28 किलो ही रह जाता है योगी शासन में गरीब असहाय गरीब लोगों के साथ में कोटेदार कर रहे हैं खिलवाड़ _ मामला तहसील धौरहरा ग्राम पंचायत नैनापुर का है जहां पर सुबे की सरकार योगी जी द्वारा लगातार गरीब जनता को दिए जा रहे हैं योजनाओं के लाभ वही अकबाल कोटेदार जनता के साथ कर रहा खिलवाड़ वहीं के निवासी रामकुमार मौर्य जो भारतीय जनता पार्टी के शक्ति संयोजक हैं उन्होंने बताया कि हम लोग जब राशन लेने जाते तब हम सभी को राशन प्रति यूनिट डेढ़ से 2 किलो कम देता है जब हम लोग इसका विरोध करते हैं तभी हम लोगों से अभद्रता से बात करने लगता है कोटेदार अकबर वही गांव वालों का कहना है कि सबसे बड़ी बात यह है कि अकबाल कोटेदार सभी ग्राम वासियों से कहने लगता है कि यह आपकी भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमारा कुछ नहीं करवा सकती है ऐसे पता नहीं कितनी सरकार आए और जाएं लेकिन हमारे ऊपर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा वही और दो औरतों का कहना है कि हम लोगों से पांच-पांच सौ रुपए राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कोटेदार ने लिया है इसके बारे में कई बार उच्चाधिकारियों से बात भी की गई लेकिन उसको अनदेखा बना दिया अब देखना यह है कि योगी सरकार में ऐसे भ्रष्टाचार कोटेदार पर कार्रवाई होगी यह इनके ऐसे ही हौसले बुलंद रहेंगे _*वही ग्राउंड जीरो पर आनंद वर्मा मौजूद हैं आइए जानते हैं क्या कुछ कहना है कोटेदार द्वारा की जा रही मनमानी से परेशान कार्ड धारक कार्ड धारकों को धमकी भी दी जाती है कि जो करना हो कर लीजिए मामला है ग्राम पंचायत नैना पुर कोटेदार इकबाल कोटेदार के द्वारा अभद्र भाषाओं का भी प्रयोग किया जा रहा है कार धारक अपनी ही किस्मत पर रो रहे हैं क्यों शिकायत करने जाते भी हैं तो शिकायत वही की वही दाग दी जाती है
अगली खबर में खाद्यान्न इंस्पेक्टर और उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा का भी खबर में वर्जन मिलेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!