सिविल कोर्ट परिसर में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायधीश प्रदीप कुमार सिंह का हुआ स्थानांतरण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या : : फूलचन्द्र :: Date :03 – 9 -2022 :: सिविल कोर्ट परिसर में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायधीश प्रदीप कुमार सिंह का हुआ स्थानांतरण
अयोध्या जिले के सिविल कोर्ट परिसर में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायधीश प्रदीप कुमार सिंह का हुआ स्थानांतरण,जिला जज प्रतापगढ़ के पद के लिए हुआ स्थानांतरण,उसी पर खुशी जताते हुए आज न्यायलय के न्यायिक कर्मियों द्वारा आयोजित किया गया विदाई सम्मान समारोह,स्थानांतरण को लेकर भावुक दिखा न्यायालय परिवार,जिस मौके पर अपर जिला जज चन्द्र शीला,बृजेश सिंह, एकता सिंह, नूरी अंसार विदाई समारोह में सम्मिलित
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
होकर प्रदीप कुमार सिंह को आगे प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने हेतु शुभ कामना दिया ,अपर जिला जज बृजेश सिंह ने भी माला पहनाकर सम्मानित करते हुए दी शुभकामना ,उसी दौरान
न्यायिक कर्मियों ने प्रधान न्यायधीश प्रदीप कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ,उसके आलावां मौके पर मौजूद लोगों न्यायिक कर्मियो ने भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया,उसी कड़ी में सुभाष पाठक,अनुराग दुबे,उमा सिंह, प्रतिभा,नाथूराम,विजय,सत्य प्रकाश सिंह,राज बली यादव पन्नालाल रहे मौजूद,उसी दौरान आशुलिपिक सुभाष पाठक द्वारा प्रधान न्यायधीश प्रदीप कुमार की प्रशंशा में संस्कृत में श्लोक सुनकर गुणगान किया गया,प्रधान न्यायधीश प्रदीप कुमार सिंह ने कम समय के कार्य काल में न्यायिक कार्य में सहयोग बनाए रखने हेतु न्यायिक कर्मियों का आभार प्रकट किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |