ग्राम न्यायालय बीकापुर तहसील में ही बना रहे” इसी मांग को लेकर शहीद स्मारक स्थल बीकापुर में एक दिवसीय धरना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या : : फूलचन्द्र :: Date :03 – 9 -2022 :: ग्राम न्यायालय बीकापुर तहसील में ही बना रहे” इसी मांग को लेकर शहीद स्मारक स्थल बीकापुर में एक दिवसीय धरना
बीकापुर अयोध्या संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी अयोध्या द्वारा ग्राम न्यायालय बीकापुर तहसील में ही बना रहे” इसी मांग को लेकर शहीद स्मारक स्थल बीकापुर में एक दिवसीय धरना देकर महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित 1 सूत्रीय मांग पत्र गरिमा वर्मा नायब तहसीलदार महोदय बीकापुर को दिया गया धरने की अध्यक्षता मायाराम वर्मा तथा संचालन अवध राम यादव ने किया।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
बीकापुर तहसील में दीवानी न्यायालय की स्थापना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों तथा अधिवक्ताओं द्वारा लगातार मांग की जाती रही है की तहसील बीकापुर में दीवानी न्यायालय की स्थापना हो शासन की मंशा अनुरूप ग्राम न्यायालय की स्थापना बीकापुर में हो चुकी है परंतु कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी अयोध्या वादकारी जनता को सुलभ न्याय मिल सके इसी मांग को लेकर एक दिवसीय धरना देकर मांग पत्र दिया धरने को अधिवक्ता संघ बीकापुर द्वारा समर्थन दिया गया धरने में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राम सजीवन पांडे एडवोकेट तथा मंत्री श्रीकांत तिवारी एडवोकेट मोहम्मद इशहाक एडवोकेट किसान सभा के जिला अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी किसान नेता कमला प्रसाद बागी राम मूरत यादव भानुप्रताप सिंह भयंकर सुरेंद्र वर्मा भागीरथ वर्मा दृगपाल बर्मा मायाराम वर्मा दीपक वर्मा इंद्र भान पांडे रामतेज वर्मा एडवोकेट अशोक कुमार अजय कुमार भारती एडवोकेट आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |