रायबरेली में थमने का नाम नही ले रहा दलितों पर अत्याचार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : रायबरेली : : रामलखन गौतम :: Date :05 – 9 -2022 :: रायबरेली में थमने का नाम नही ले रहा दलितों पर अत्याचार
रायबरेली में थमने का नाम नही ले रहा दलितों पर अत्याचार सलवन ब्लाक के जगत पुर थाना के अन्तर्गत पारी गाँव में दबंग ठाकुरों द्वारा कर दिया गया पूरे परिवार को लहू लुहान। मामला यह है कि कुछ दिन पहले पारी गाँव में ही संजय सिंह व राहुल सिंह ने कोरी समाज के लड़कों को बडी बेरहमी से मारा था ।जिसकी सहायता भीम आर्मी ब्लाक सलवन संयोजक संजय गौतम ने की थी ।इसी की रंजिस से संजय को किया मरणासंन।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
थाना प्रभारी जगत पुर कर रहे अन्याय थाना प्रभारी दोषियों पर कार्यवाही न करते हुए उल्टा पीडितों पर ही बेकाबू होकर गिरफ्तार कर लिया ।इससे साफ हो जाता है कि पुलिस और अपराधियों की साँठ गाँठ चल रही है।जैसे ही इस घटना की खबर भीम आर्मी को मिली तत्काल रायबरेली की घटना स्थल पर पहुँचे और पीडि़त परिवार से मुलाकात की । भीम आर्मी के कार्य कर्ताओं को प्रशासन ने किया गिरफ्तार भीम आर्मी के पहुँचने से पहले ही वहाँ पुलिस मौजूद थी।भीम आर्मी के सभी कार्य कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया । भीम आर्मी रायबरेली कोर्ट के एडवोकेट श्री सोनू वर्मा ने जाकर सभी साथियों की जमानत करवा कर थाना परिसर से बाहर निकाला ।पीडित संजय गौतम ने बताया कि राहुल सिंह,वरूण सिंह संजय सिंह,तूफान सिंह,अतुल सिंह ,अनूप सिंह व अन्य कई साथियों ने मिलकर मुझे और मेरे परिवार को बंदी बनाकर बहुत मारा और जाति सूचक व अन्य गंदी गंदी गालियाँ देते हुए कहा कि सालों तुम लोगों को गाँव से बाहर निकाल दिया जाएगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |