बीकापुर chc गेट के बाहर bdc संघ के धरने को पुलिस ने हटाया, अब तहसील के शहीद स्मारक पर शुरू हुआ धरना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या : : फूलचन्द्र :: Date :05 – 9 -2022 :: बीकापुर chc गेट के बाहर bdc संघ के धरने को पुलिस ने हटाया, अब तहसील के शहीद स्मारक पर शुरू हुआ धरना
अयोध्या। बीकापुर chc के खिलाफ विभिन्न मामलो को लेकर bdc संघ का धरना सुबह गेट के बाहर हाइवे के किनारे शुरू होने के कुछ ही घंटो में कोतवाली पुलिस ने हटा दिया। उसके बाद अनूप पांडेय, राहुल दुबे की अगुवाई में शहीद स्मारक पर धरना।शुरू हुआ है। फिलहाल मामले में chc अधीक्षक निशाने पर है, जबकि मामला कुछ और बताया जाता है। सूत्रों से पता चला है कि chc में इस समय कुछ बाहरी लोगो के दखलंदाजी से स्वास्थ्य विभाग का माहौल खराब हो रहा है। bdc राहुल दुबे का कहना है कि बीकापुर सीएचसी परिसर उनके साथ बदसलूकी की गई है,जिसका आरोप bdcदूबे के द्वारा लगाया जा रहा है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
अयोध्या। बीकापुर chc के खिलाफ विभिन्न मामलो को लेकर bdc संघ का धरना सुबह गेट के बाहर हाइवे के किनारे शुरू होने के कुछ ही घंटो में कोतवाली पुलिस ने हटा दिया। उसके बाद अनूप पांडेय, राहुल दुबे की अगुवाई में शहीद स्मारक पर धरना।शुरू हुआ है। फिलहाल मामले में chc अधीक्षक निशाने पर है, जबकि मामला कुछ और बताया जाता है। सूत्रों से पता चला है कि chc में इस समय कुछ बाहरी लोगो के दखलंदाजी से स्वास्थ्य विभाग का माहौल खराब हो रहा है। bdc राहुल दुबे का कहना है कि बीकापुर सीएचसी परिसर उनके साथ बदसलूकी की गई है,जिसका आरोप bdcदूबे के द्वारा लगाया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |