एक ट्रक की वजह से लगा जाम का जमवाड़ा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मेरठ : राजीव नानू :: Date :06 – 9 -2022 :: एक ट्रक की वजह से लगा जाम का जमवाड़ा
सरधना बाईपास पर मचा रखी है लुट चेकिंग के नाम पर चैनल जनपद मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास पर फिर से होने लगा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का गोरखधंधा और मुसाफिरों का कहना है कि सबसे ज्यादा सरधना बाईपास पर हो रहीं हैं अवैध वसूली आज सुबह करीब 9 बजे एक छोटे हाथी वाले को रोका गया
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
सरधना बाईपास पर मचा रखी है लुट चेकिंग के नाम पर चैनल जनपद मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास पर फिर से होने लगा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का गोरखधंधा और मुसाफिरों का कहना है कि सबसे ज्यादा सरधना बाईपास पर हो रहीं हैं अवैध वसूली आज सुबह करीब 9 बजे एक छोटे हाथी वाले को रोका गयाऔर कहने लगे ट्रेफिक पुलिस कर्मी आपके कागज़ पुरे नहीं है और फिर चालक ने कहां कि साहब मुझे क्या करना होगा फिर ट्रेफिक पुलिस कर्मी ने कहां आपका चालान होगा फिर से चालक ने कहां मेरे उपर साहब रहम खाओ तो फिर मुझसे 500 रुपए लिए गए हैं और कहां कि इस बात का पता किसी को भी मत बताना और मैं बता इस लिए रहा हूं कि मेरे और भाईयों की जान बच जाएं जिससे कि और किसी को रिश्वत न देनी पड़े और साहब मेरा नाम गुप्त रखा जाएं और एक बाइक सवार को भी रोका गया और इंश्योरेंस के ना होने पर बाइक सवार 200 रुपए लिए गए हैं और ऐसे मामले सुबह से लेकर शाम तक अन गिनत होते रहते हैं सरधना बाईपास पर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |