जनपद अयोध्या के सूरासराय लुत्फाबाद बछौली गांव में मार्कशीट मे अलग अलग विवरण और जन्मदिन की गड़बड़ी से युवती ने लगाई फांसी
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
जनपद अयोध्या के सूरासराय लुत्फाबाद बछौली गांव में मार्कशीट मे अलग अलग विवरण और जन्मदिन की गड़बड़ी से युवती ने लगाई फांसी
अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली छेत्र के अन्तर्गत सूरासराय लुत्फाबाद बछौली गांव की है घटना मार्कशीट मे अलग अलग विवरण व जन्मदिन की गड़बड़ी से छुब्ध युवती ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान हाईस्कूल में लगभग बीस वर्ष का है अंतर जिसको लेकर काफी दिनों से परेशान थी युवती जिसको लेकर मानसिक अवसाद ग्रस्थ हो गई थी युवती के पिता रामतेज निषाद ने बताया कि घटना के समय घर पर कोई अन्य सदस्य घर नही था,गांव के कुछ लोगो के बताने पर हुई पिता व उनके परिवार के लोगो को हुई जानकारी मजदूरी के लिए बाहर गया था युवती का परिवार दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर की आत्म हत्या जिस पर ग्रामीणो द्वारा बताया गया मृतक युवती काफी दिनो से मानसिक रूप पीड़ित थी जिस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी तथा कोतवाली पुलिस मौजूद।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |